Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'चैंपियंस ट्रॉफी' में भारत कड़े संघर्ष में बेल्जियम से हारा

हमें फॉलो करें 'चैंपियंस ट्रॉफी' में भारत कड़े संघर्ष में बेल्जियम से हारा
लंदन , मंगलवार, 14 जून 2016 (00:30 IST)
लंदन। एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता भारत को बेल्जियम के खिलाफ एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के मुकाबले में सोमवार को कड़े संघर्ष में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
      
भारत की तीन मैचों में यह पहली पराजय है जबकि विश्व की पांचवे नंबर की टीम बेल्जियम की तीन मैचों में यह पहली जीत है। दोनों ही टीमों के तीन-तीन मैचों के बाद चार-चार अंक हैं। भारत को मंगलवार को कोरिया के साथ खेलना है जबकि बेल्जियम का मुकाबला विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। इसी दिन ओलंपिक चैंपियन जर्मनी की टीम मेजबान ब्रिटेन से भिड़ेगी।
       
अपने पहले दो मैचों में जर्मनी से 3-3 का ड्रॉ खेलने और ब्रिटेन को 2-1 से हराने वाली भारतीय टीम ने सराहनीय खेल दिखाया लेकिन बेल्जियम ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में भारतीय टीम को पीछे छोड़ा और उस पर लगातार दबाव बनाया। भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने सराहनीय प्रदर्शन किया और कई मौके बचाए। बेल्जियम ने मैच में आठ पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए जबकि भारत के हिस्से में दो पेनल्टी कॉर्नर आए।
 
पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद बेल्जियम ने दूसरे क्वार्टर में कुछ मिनटों के अंतराल में लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। श्रीजेश ने पहले तीन पेनल्टी कॉर्नर बचा लिए लेकिन 25वें मिनट में चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर एलेक्जेंडर हेंड्रिक का शानदार प्रयास श्रीजेश के पैरों के बीच से टकराता हुआ गोल में चला गया। 
        
भारत ने जवाबी हमला करते हुए दबाव बनाया और देविन्दर वाल्मीकि ने 30वें मिनट में डी में मिली गेंद को संभालते हुए बराबरी का गोल दाग दिया। तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत के पेनल्टी कॉर्नर पर बेल्जियम के डिफेंडर ने गोल लाइन पर शानदार बचाव किया। भारत ने इसके बाद एक और पेनल्टी कॉर्नर बर्बाद किया।
 
तीसरा क्वार्टर समाप्त होने में एक मिनट बाकी था कि जेरोम ट्रूंयेंस ने एक मौके का फायदा उठाते हुए मैदानी गोल कर बेल्जियम को 2-1 से आगे कर दिया। भारत ने बराबरी पर आने के लिये भरपूर कोशिश की लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। भारत को टूर्नामेंट में अपनी पदक उम्मीदों के लिये मंगलवार को हर हाल में कोरिया को हराना होगा क्योंकि उसका आखिरी लीग मुकाबला विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होना है।
 
ऑस्ट्रेलिया की जर्मनी पर रोमांचक जीत : विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने ओलंपिक चैंपियन जर्मनी को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मुकाबला ब्रिटेन से गोलरहित ड्रॉ खेला था और फिर कोरिया को 4-2 से हराया था। विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर की टीम जर्मनी के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हुई। 
 
मैच के 40वें मिनट तक दोनों टीमें 3-3 से बराबर थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 53वें मिनट में अरान जालेवस्की के पेनल्टी कॉर्नर से किए गए गोल की बदौलत स्कोर 4-3 कर मुकाबला जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया अब सात अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि जर्मनी के तीन मैचों से मात्र दो अंक हैं।
         
जर्मनी ने फ्लोरियन फुक्स के 12वें मिनट और टोबायस हॉक के 14वें मिनट के गोल से 2-0 की बढ़त बना ली लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन टर्नर के 17वें मिनट और ट्रिस्टान व्हाइट के 22वें मिनट के मैदानी गोलों से स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
         
फुक्स ने तीसरे मिनट में जर्मनी को 3-2 से आगे किया जबकि ब्लेक गोवर्स ने 40वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पेनल्टी कॉर्नर पर बराबरी का गोल दाग दिया। जालेवस्की ने 53वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच विजयी गोल दागा और जर्मनी को टूर्नामेंट में पहली हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया। जर्मनी ने अपने पहले दोनों मैच भारत और बेल्जियम से ड्रॉ खेले थे। (वार्ता)
Other Sports News, India Belgium hockey tournament, FIH Champions Trophy hockey tournament, hockey tournament अन्‍य खेल समाचार, भारत बेल्जियम हॉकी टूर्नामेंट, एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'रियो' के लिए भारतीय खिलाड़ियों की संख्या पहुंची 99