Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडियन ऑयल इंटर रीजनल स्पोर्ट्‍स मीट अभय प्रशाल में शुरू

हमें फॉलो करें इंडियन ऑयल इंटर रीजनल स्पोर्ट्‍स मीट अभय प्रशाल में शुरू
, बुधवार, 21 सितम्बर 2016 (20:17 IST)
इंदौर। इंडियन ऑयल इंटर रीजनल स्पोर्ट्‍स मीट पहली बार इंदौर के अभय प्रशाल में शुरू हो चुकी है, जिसमें एक साथ पांच खेलों का आयोजन सबसे बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इस स्पर्धा में 210 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इंडियन ऑयल ने खेलों के प्रमोशन के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को ऑफिशियल बनाया है ताकि दूसरे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके।
यह जानकारी एक विशेष मुलाकात में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने दी। उन्होंने बताया कि इंडियन ऑइल के अधिकारियों ने जब इस आयोजन के लिए पहली बार अभय प्रशाल का चुनाव किया तो उन्हें लगा कि यहां सिर्फ टेबल टेनिस और बैडमिंटन ही हो सकता है लेकिन अगले दिन जब वे आए तो अभय प्रशाल के क्लब हाउस में उन्होंने कैरम की अत्याधुनिक टेबलें देखीं। साथ ही ब्रिज तथा शतरंज के लिए विशेष कक्ष में वातानुकूलित सुविधाएं देखकर वे दंग रह गए और तीसरे दिन उन्होंने आकर यही कहा कि हम पांचों खेल यहीं पर आयोजित करेंगे। 
webdunia
इंडियन ऑयल इंटर रीजनल स्पोर्ट्‍स मीट में ऑफिशियल के तौर पर बैडमिंटन के ओलंपिक खिलाड़ी दीपांकर भट्‍टाचार्य, सात बार की राष्ट्रीय चैम्पियन व अर्जुन अवॉर्डी मंजूषा कंवर (विवाह पूर्व पवनगड़कर), शतरंज में अर्जुन अवॉर्डी डीवी प्रसाद, टेबल टेनिस में एनआर इंदु तथा कंचन बसक (अरूप बसक की पत्नी) इंदौर आए हुए हैं। 
webdunia
आचार्य के अनुसार, इंटर रीजनल स्पोर्ट्‍स मीट में टेबल टेनिस के लिए 6 टेबलों, बैडमिंटन के चार कोर्टों, 20 कैरम, शतरंज के लिए 10 टेबलें तथा ब्रिज के लिए 5 टेबलों पर मुकाबले प्रारंभ हो चुके हैं। चूंकि इंडियन ऑयल द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा, उसी को देखते हुए हमने उन्हें स्थान, उपकरण तथा ऑफिशियल उपलब्ध कराए हैं। खिलाड़ियों ने अभय प्रशाल की खेल तथा आवास सुविधाओं को विश्वस्तरीय बताया है। 
 
आचार्य ने यह भी बताया कि अभय प्रशाल में खेल गतिविधियां वर्षभर चलती हैं। इस साल जनवरी से बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत हुई जो अगले वर्ष जनवरी तक चलने वाली हैं। जनवरी माह में विश्वस्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, मार्च में प्रशिक्षकों के विकास के लिए तीन आयोजन हुए, अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय अंपायरों की परीक्षा तथा सेमिनार हुआ, मई व जून में राष्ट्रीय टेबल टेनिस शिविरों का आयोजन हुआ, अगस्त में इंटर स्कूल तथा अंतरराष्ट्रीय कोचिंग कैंप का आयोजन हुआ और इस महीने एक अंतरराष्ट्रीय तथा 2 राष्ट्रीय स्तर के आयोजन का गवाह बना है अभय प्रशाल। 
 
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव के अनुसार, अभय प्रशाल में आयोजित होने वाला हर आयोजन टीम वर्क का ही नतीजा है। हम संगठन के आजीवन अध्यक्ष श्री अभय छजलानी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें संगठन के चेयरमैन ओम सोनी सर, अध्यक्ष नरेन्द्र  कौशिक के अलावा आरसी मौर्य, नीलेश वेद, गौरव पटेल, शरद गोयल, प्रमोद गंगराडे का सराहनीय सहयोग मिलता है। टीम वर्क का ही नतीजा है कि संगठन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन को सफलतापूर्वक करने में सफल रहता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पेन फुटबॉल प्रमुख की भतीजी की हत्या