Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस में मानव, मोमिता चैम्पियन

हमें फॉलो करें राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस में मानव, मोमिता चैम्पियन
, बुधवार, 28 सितम्बर 2016 (23:50 IST)
इंदौर। अभय प्रशाल में खेली जा रही इलेवन स्पोर्ट्‌स राष्ट्रीय रैंकिंग (सेंट्रल इंडिया) टेबल टेनिस स्पर्धा में रोमांचक मुकाबले देर रात तक जारी रहे। सत्र के अंत में जुनियर बालक वर्ग के फायनल मुकाबलें में मानव ठक्कर ने जीत चन्द्रा (पश्चिम बंगाल) को 4-0 से तथा पश्चिम बंगाल की मोमिता दत्ता ने महाराष्ट्र की मीनूश्री पाटिल को संघर्षपूर्ण में 4-3 से हराकर स्पर्धा की पहली खिताबी सफलता अर्जित की।
पुरस्कार वितरण बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक पी.आर.वागस्कर के मुख्य आतिथ्य एवं इटली के मासिमो कोस्टानितानी, ओम सोनी, रिंकू आचार्य, नरेन्द्र कौशिक, जयेश आचार्य कि उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर शरद गोयल, गौरव पटेल, नरेन्द्र शर्मा, अमित कोटिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद ने किया तथा आभार प्रमोद गंगराडे ने माना
webdunia
जूनियर बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलो में मानव ठक्कर (पीएसपीबी) ने मानुष शाह (गुजरात) को 4-1 से तथा जीत चन्द्रा (पश्चिम बंगाल) ने पार्थ विरमानी (दिल्ली) को 4-1 से पराजित कर अंतिम मुकाबले में प्रवेश किया था। 

बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलो में मोमिता दत्ता (पश्चिम बंगाल) ने नूर बाशा शेलू (आंध्रप्रदेश) को 4-1 से तथा मनुश्री पाटिल (महाराष्ट्र) ने सृष्टि हेलंगडी (महाराष्ट्र) को 4-1 से पराजित कर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। इसके पूर्व खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में (आंध्रप्रदेश) की नूर बाशा द्रोलू ने (मप्र) की अनुषा कुटुम्बले को 4-1 से, मोमिता दत्ता, (पश्चिम बंगाल) ने नैना तेलंगाना को 4-0 से मनुश्री पाटिल (महाराष्ट्र) ने सुरभि पटवारी (पश्चिम बंगाल) को 4-2 से, सृष्टि हेलंगडी (महाराष्ट्र) ने वरुणी जायसवाल (तेलंगाना) को 4-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। 
 
महिला वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में मुकाबलो में पालोमी घटक पी.एस.पी.बी. ने सुतिर्था मुखर्जी (पश्चिम बंगाल) को 4-3 से, दिव्या देशपाण्डे (पीएसपीबी) ने के. सिंहा राय (पीएसपीबी) को 4-3 से, मनिका बत्रा (पीएसपीबी) ने आनंदीता चंक्रवर्ती (आरएसपीबी) को 4-0 से, अहिका मुखर्जी (ए.आई) ने मोमादास (पीएसपीबी)  को 4-0 से, रीथ रीशा  (पीएसपीबी) ने पूजा सहस्त्रबुध्दे (पीएसपीबी) को 4-3 से अंकिता दास (पीएसपीबी) ने अर्चना कामथ (ए.आई) को 4-3 से, के. शामिनी (पीएसपीबी) ने टेकमी सरकार (आरएसपीबी) को 4-1 से तथा मधुरिका पाटकर (पीएसपीबी) ने पूजा शर्मा (ए.आई) को 4-0 से पराजित कर क्वार्टर फायनल मुकाबलो में प्रवेश किया था।

पुरुष वर्ग में सानिल शेट्‌टी, शुभजीत शाह, जूबिन कुमार, हरमीत देसाई, सुधांशु ग्रोवर, उत्कर्ष गुप्ता, मानव ठक्कर, रौनित भांजा क्वार्टर फाइनल मुकाबलो में पहुंचे थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को लगाई फटकार