Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेविस कप प्रारूप में बदलाव के पक्ष में जोकोविच

हमें फॉलो करें डेविस कप प्रारूप में बदलाव के पक्ष में जोकोविच
, गुरुवार, 30 जून 2016 (19:09 IST)
लंदन। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 116 साल पुराने डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के प्रारूप में बदलाव का समर्थन किया है। 
टेनिस का विश्व कप कहे जाने वाले डेविस कप के क्वार्टर फाइनल में जोकोविच की भिड़ंत ब्रिटेन के एंडी मरे से होगी। मैराथन मैन नोवाक जोकोविच और एंडी मरे को अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ेगा। दोनों टीमों के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला 15 से 17 जुलाई तक खेला जाएगा।
 
जोकोविच ने कहा कि निश्चित रूप से मैं डेविस कप के प्रारूप में बदलाव के पक्ष में हूं। इस प्रारूप से ज्यादा खेल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि यूरोपियन चैंपियनशिप और विश्व कप में जिस तरह से फुटबॉल का प्रारूप होता है, वैसा ही प्रारूप टेनिस में भी लागू करने की जरूरत है। 
 
उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि 1 या 2 साल में एक ही टूर्नामेंट का आयोजन होना चाहिए। टेनिस कार्यक्रम में कुछ फासला होना जरूरी है ताकि न सिर्फ टेनिस खिलाड़ियों को बल्कि इसके प्रशंसक और मीडिया को भी इस पर काम करने का मौका मिलता है। 
 
जोकोविच ने 2004 में इसमें पदार्पण किया था और उसके बाद से अब तक वे इसमें 23 बार टाई खेल चुके हैं। उन्होंने डेविस कप में 2012 और 2014 में हिस्सा नहीं लिया था। 12 बार के ग्रैंडस्लेम विजेता ने कहा कि मुझे लगता है कि इसमें बदलाव करने की जरूरत है, क्योंकि यदि यह इसी प्रारूप में जारी रहा तो यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं होगा। 
 
जोकोविच ने बुधवार को फ्रांस के एड्रियन मिनारिनो को लगातार सेटों में 6-4, 6-3, 7-6 से शिकस्त देकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के तीसरे दौर में प्रवेश किया। इसके साथ ही उन्होंने लगातार 30 मैच जीतने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। (वार्ता) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंडर 19 विश्व कप में एक बार खेलने से रूकेगी उम्र की हेराफेरी : राहुल द्रविड़