Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मारिन से बदला चुकता कर पीवी सिंधु विश्व सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में

हमें फॉलो करें मारिन से बदला चुकता कर पीवी सिंधु विश्व सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में
, शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016 (21:16 IST)
दुबई। भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु ने कारोलिना मारिन से रियो ओलंपिक के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करते हुए आज यहां इस स्पेनिश खिलाड़ी को एक रोमांचक मैच में सीधे गेम में हराकर दुबई विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिंधु रियो में ओलंपिक फाइनल में मारिन से हार गई थी और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था लेकिन आज वह अपनी इस कड़ी प्रतिद्वंद्वी के सामने खेल के हर विभाग में अव्वल साबित हुई। 
भारतीय खिलाड़ी ने 46 मिनट तक चला यह मैच 21-17, 21-13 से जीता। यह सिंधु की ग्रुप बी में दूसरी जीत थी जिससे उन्होंने अंतिम चार में भी अपनी जगह पक्की की। चीन की सुन यू अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप बी में शीर्ष पर रही जबकि मारिन को अपने तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मारिन ने आक्रामक खेल दिखाने की कोशिश की लेकिन सिंधु ने इस बार उनका न सिर्फ डटकर सामना किया बल्कि महत्वपूर्ण मौकों पर अंक बटोरकर स्पेनिश खिलाड़ी को बैकफुट पर भी रखा। 
 
मारिन के खिलाफ सिंधु शुरू से ही रियो की हार का बदला चुकता करने के लिए प्रतिबद्ध दिखी। दोनों खिलाड़ियों ने आक्रामक शुरूआत की। सिंधु ने पहले गेम में 2-0 की बढ़त से शुरुआत की हालांकि स्पेनिश खिलाड़ी ने जल्द ही स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद सिंधु ने तीन गलतियां कीं, जिसका फायदा उठाकर मारिन 6-3 से आगे हो गई। सिंधु ने वापसी करने में देर नहीं लगायी और स्कोर 7-7 से बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ी लगभग बराबरी पर चलती रही और मध्यांतर तक भारतीय स्टार ने 11-10 की मामूली बढ़त हासिल कर रखी थी।
 
इसके बाद भी दोनों के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी रही। सिंधु ने बीच में लगातार चार अंक बनाए और वह 16-12 से आगे हो गई। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मारिन ने वापसी के लिए अपनी तरफ से प्रयास किए और छह में से तीन गेम प्वाइंट बचाए लेकिन सिंधु ने जोरदार स्मैश से पहला गेम अपने नाम कर दिया। 
 
मारिन को दूसरा गेम शुरू होने से पहले चिकित्सक की मदद लेनी पड़ी। लग रहा था कि उनके पांव में कुछ खरोंच आई हैं। स्पेनिश खिलाड़ी ने अपने शानदार रिटर्न से सिंधु को शुरू में परेशान किया और 3-1 से बढ़त बनाई। भारतीय खिलाड़ी ने जल्द ही अपनी प्रतिद्वंद्वी को लंबी रैलियों में उलझाया और 5-3 से बढ़त हासिल कर ली। सिंधु ने मारिन को नेट से दूर रखने की रणनीति अपनाई और लगातार शटल को कोर्ट के पिछले हिस्से में फेंका। उनकी यह रणनीति कारगर साबित हुई और मारिन ने सिंधु की लय बिगाड़ने के लिए गलतियां की। 
 
सिंधु कोर्ट को कवर करने में भी अव्वल रही और मारिन के शटल बाहर मारने के कारण इंटरवल तक इस भारतीय ने 11-6 से बढ़त बना दी। जब सिंधु 13-7 पर थी तब वह साइडलाइन में चूक गयी और कोच पुलेला गोपीचंद ने उन्हें शांतचित होकर खेलने की सलाह दी। मारिन को लगातार अपने शाट्स से जूझना पड़ रहा था और सिंधु ने जल्द ही 17-10 से बढ़त हासिल कर ली। और फिर जब मारिन ने एक लंबा शाट मारा तो उन्होंने मैच प्वाइंट हासिल किया। स्पेनिश खिलाड़ी ने इसके बाद फिर से शॉट नेट पर मारा जिससे सिंधु गेम और मैच जीतने में सफल रही। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विजेंदर सिंह की निगाह और एक और नाकआउट जीत पर