Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

16 महीने बाद बहामास से वापसी करेंगे टाइगर वुड्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें 16 महीने बाद बहामास से वापसी करेंगे टाइगर वुड्स
, गुरुवार, 3 नवंबर 2016 (00:33 IST)
लॉस एंजिल्स। विश्व के पूर्व नंबर वन गोल्फर अमेरिका के टाइगर वुड्स अगले महीने बहामास में होने वाले हीरो वर्ल्ड चैलेंजर्स में भाग लेकर 16 महीने बाद से फिर से गोल्फ में वापसी करेंगे। 
टूर्नामेंट का आयोजन 1 से 4 दिसंबर तक बहामास के अल्बानी में होगा और 14 बार के विजेता वुड्स चोट के बाद फिर से इसमें भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टूर्नामेंट में 18 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे 
 
वुड्स ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गोल्फ में फिर से वापसी करते हुए हीरो वर्ल्ड चैलेंजर्स में भाग लेने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। अपने खराब फॉर्म के बावजूद वुड्स को इसमें खेलने की उम्मीद थी। उन्होंने पिछले महीने नापा के सेफवे ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था। इससे पहले वे 5 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुके हैं और वे 2014 में भी चोट के बाद लौटे थे। 
 
40 वर्षीय वुड्स ने कहा कि गत वर्ष उनकी पीठ का ऑपरेशन हुआ था और तब से वे काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं और उनके अब उनके खेल में भी सुधार देखने को मिल रहा है। वे अब तक 79 यूएस पीजीए खिताब अपने नाम कर चुके हैं। अगले वर्ष होने वाले प्रेजीडेंट कप के लिए वुड्स को उपकप्तान बनाया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिदान को मैड्रिड से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद