Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडोनेशिया में प्रभावित करना चाहेंगे कश्यप और प्रणय एंड कंपनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडोनेशिया में प्रभावित करना चाहेंगे कश्यप और प्रणय एंड कंपनी
, मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (20:50 IST)
बालीकपप्पन (इंडोनेशिया)। फिट हुए पी कश्यप बुधवार से यहां शुरू होने वाले इंडोनेशिया ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के जरिए अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी करेंगे। लगातार लगी कई चोटों से उनका रियो ओलंपिक का सपना चकनाचूर हो गया था।
लंदन ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले कश्यप सात अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ कल से शुरू होने वाली पुरुष एकल स्पर्धा में प्रभावित करना चाहेंगे जिसमें 2014 के चैम्पियन एचएस प्रणय भी शामिल हैं।
 
पिछले साल अक्‍टूबर में कश्यप की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, इसके बाद पेट की मांसपेशियों में खिंचाव से उनकी उबरने की प्रक्रिया प्रभावित हुई, लेकिन घुटने की चोट ने उनका ओलंपिक सपना तोड़ दिया जिसके कारण उन्हें मार्च में जर्मन ओपन के बीच में ही रिटायर होना पड़ा।
 
इस चोट के कारण कश्यप को सर्जरी करानी पड़ी और फिर कड़ी फिजियोथेरेपी के बाद ही वे कोर्ट पर वापसी कर पाए। अब उनके करियर का खराब चरण खत्म हो गया है तो कश्यप की निगाहें बेहतर प्रदर्शन पर लगी हैं।
 
कश्यप ने कहा, मैंने पिछले दो महीनों में कड़ी ट्रेनिंग की है। मैं सिर्फ खेलना चाहता हूं और दोबारा प्रतिस्पर्धाओं का लुत्फ लेना चाहता हूं। इसमें एक-दो मैच या टूर्नामेंट का समय लगेगा जिसके बाद मैं लय में आ जाऊंगा। यह जितना तेजी से होगा, उतना बेहतर होगा। राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन कश्यप का सामना पहले दौर में स्थानीय शटलर नाथानियल अर्नस्टान सुलिस्तयो से होगा। 
 
उन्होंने कहा, मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, हल्की-फुल्की चोट है लेकिन मैं ठीक हूं। अगर मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा होता तो मैं टूर्नामेंट में भाग नहीं लेता। अन्य भारतीयों में सातवें वरीय प्रणय का सामना शुरुआती दौर में कोरिया के हा यंग वूंग से होगा। उन्हें भी पिछले कुछ महीनों में पैर की चोट और पीठ की समस्या से जूझना पड़ा है।
 
तीसरे वरीय अजय जयराम का सामना स्थानीय प्रबल दावेदार ए हेजकियल फ्रिट्स मेंनाकी से होगा जबकि कनाडा ओपन के विजेता और 10वें वरीय बी साई प्रणीत की भिड़ंत स्थानीय शटलर रियांतो सुबाग्जा से होगी।
 
युवा खिलाड़ी हर्षील दानी स्थानीय प्रबल दावेदार साइमन सांतोसो से जबकि कौशल धर्मामर भी स्थानीय खिलाड़ी रेकस्की औरेजा मेगानंदा के सामने होंगे।
 
सिरिल वर्मा का सामना मलेशिया के वेई फेंग चोंग से होगा जिन्हें 16वीं वरीयता मिली हुई है जबकि अभिषेक ए लेगार की भिड़ंत इंडोनेशिया के फिकरी इहसांदी हदमादी से होगी।
 
महिलाओं के एकल में पीसी तुलसी के सामने कड़ी चुनौती होगी जिन्हें शुरुआती दौर में ही सिंगापुर की चौथी वरीय जियायु लियांग से भिड़ना है, वहीं तन्वी लाड एक अन्य इंडानेशियाई खिलाड़ी रूसेली हर्तावान से भिड़ेंगीं।
 
रूतविका शिवानी गाडे का सामना इंडोनेशिया की हाना रमाधिनी से होगा। के नंदगोपाल और संयम शुक्ला की भारतीय पुरुष जोड़ी ने आज क्वालीफायर में लगातार जीत दर्ज कर मुख्य ड्रा में प्रवेश किया, जहां अब उनका सामना हेंड्रा अप्रिदा गुनावान और मार्स किडो की सातवीं वरीय जोड़ी से होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका ने बीसीसीआई के रवैए को सराहा