Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आठ भारतीय पैरालिंपिक खिलाड़ियों को मदद

हमें फॉलो करें आठ भारतीय पैरालिंपिक खिलाड़ियों को मदद
नई दिल्ली , मंगलवार, 17 मई 2016 (23:51 IST)
नई दिल्ली। स्विट्‍जरलैंड और पोलैंड में इस वर्ष होने वाले पैरालिंपिक में हिस्सा लेने जा रहे आठ पैरालिंपिक भारतीय खिलाड़ियों को एचवीआर स्पोर्ट्स मदद प्रदान कर रहा है। एचवीआर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष हर्षवर्धन रेड्डी ने मंगलवार को सम्मेलन में इन खिलाड़ियों की मौजूदगी में यह घोषणा की।
रेड्डी ने बताया कि एचवीआर स्पोर्ट्स इन पैरालिंपिक खिलाड़ियों के आने-जाने के अलावा प्रतियोगिता के दौरान इनके अन्य खर्चों को भी वहन करेगा। रेड्डी ने साथ ही कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हम पैरालिंपिक एथलीटों की मदद कर रहे हैं ताकि  इन खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश के लिए पदक जीत सकें। 
 
हमारी संस्था का लक्ष्य ऐसे एथलीटों की मदद करना है और उनके सपनों को पूरा करना है। इस अवसर पर मौजूद भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला और भारतीय जिमनास्टिक महासंघ के उपाध्यक्ष रियाज भाटी ने भी ऐसे एथलीटों को प्रोत्साहित करने की इच्छा जताई। इन आठ पैरा एथलीटों का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने किया है। 
 
इन आठ पैरा एथलीटों में विकास डागर (लंबीकूद), नीरज यादव (भाला, गोला और चक्का फेंक), मनु (दौड़), रिंकू (भाला फेंक), रोहित (भालाफेंक), विजय कुमार (लंबीकूद और 100 मीटर), धरमवीर (क्लब थ्रो) और ज्ञानेन्द्र सिंह (लंबी कूद और 100 मीटर) शामिल हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोलकीपर श्रीजेश करेंगे कप्तानी, सरदार को आराम