Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्यप की PBL के 5वें सीजन में लगातार चौथी हार, वॉरियर्स ने रॉकेट्स को हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Parupalli Kashyap
, शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (23:46 IST)
हैदराबाद। पारुपल्ली कश्यप की स्टार स्पोर्ट्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के 5वें सीजन में खराब फॉर्म जारी है। मुंबई रॉकेट्स के लिए खेल रहे कश्यप को गुरुवार को यहां जीएमसी बालयोगी स्टेडियम में नॉर्थ-ईस्टर्न वॉरियर्स के ली चेयुक लियू ने लगातार गेमों में हरा दिया। इसी के साथ मुंबई मुकाबला गंवा बैठी।
चेयुक ने कश्यप को 15-12, 15-11 से हराया। इससे पहले कश्यप लगातार 3 मैच हार चुके थे। इस जीत के साथ नॉर्थ-ईस्ट ने स्कोर 4-0 कर लिया। कश्यप और चेयुक का मैच दिन का तीसरा मैच था। कश्यप ने टक्कर देने की बहुत कोशिश की। चेयुक 3-2 से आगे थे और फिर ब्रेक में 8-5 के स्कोर के साथ जाने में सफल रहे। ब्रेक के बाद कश्यप सिर्फ 4 अंक ही ले सके।
 
दूसरे गेम में कश्यप ने बेहतर खेल दिखाया और स्कोर 7-5 किया लेकिन चेयुक ब्रेक में 8-7 के स्कोर के साथ गए। ब्रेक के बाद फिर कश्यप ने आसानी से हथियार डाल दिए। कश्यप की इस हार ने मुंबई की हार तय कर दी, क्योंकि इससे पहले के दोनों मैच मुंबई हार चुकी थी।
 
दिन का पहला मैच मिश्रित युगल वर्ग का था जिसमें किम सा रांग-पिया जेबादियास बेर्नाडाएथ की मुंबई की जोड़ी को नॉर्थ-ईस्टर्न की किम न हो और ली योंग डाए की जोड़ी ने हरा दिया। नॉर्थ-ईस्टर्न की जोड़ी ने यह मैच 15-7, 15-5, 15-10 से अपने नाम किया और 1-0 की बढ़त ले ली।
 
महिला एकल वर्ग के अगले मैच में मुंबई की श्रेयांशी परदेशी भी नॉर्थ-ईस्टर्न की मिशेल ली का सामना नहीं कर पाईं। इससे पहले मैच में सिंधू को मात देने वाली मिशेल ने श्रेयांशी को 15-9, 15-11 से हराया।
 
यह नॉर्थ-ईस्टर्न का ट्रंप मैच था और पीबीएल में अपना ट्रंप मैच जीतने वाली टीम को 2 अंक जबकि अपना ट्रंप मैच हारने वाली टीम को 1 अंक का नुकसान उठाना होता है। मिशेल की इस जीत ने नॉर्थ-ईस्टर्न को 3-0 से आगे कर दिया।
 
पहले गेम में श्रेयांशी काफी हद तक पीछे ही रहीं। 3-15 से वे पिछड़ रही थीं लेकिन यहां से उन्होंने कुछ अंक ले आत्मविश्वास हासिल किया, जो दूसरे गेम में उनके काम आया। दूसरे गेम में श्रेयांशी ने मिशेल को कड़ी प्रतिस्पर्धा दी।
 
ब्रेक में हालांकि मिशेल ने 8-6 की बढ़त ले ली थी लेकिन श्रेयांसी ने लौटने के बाद स्कोर 9-9 कर लिया। 
मिशेल ने यहां से अपने आपको संभाला और फिर लगातार अंक लेते हुए गेम के साथ मैच अपने नाम कर ले गईं। मुंबई की वापसी की उम्मीदें कश्यप के मैच पर टिकी थीं, जो उन्हें पूरी नहीं कर पाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में चुनौती संभालेंगे श्रीकांत और प्रणीत