Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खिलाड़ी जो खेलते खेलते मर गए

Advertiesment
हमें फॉलो करें खिलाड़ी
किसी चीज में बेहतरीन होने की पहली शर्त उसे पसंद करना है। खेल और खिलाडियों पर भी यह नियम लागू होता है। किसी भी खेल में जबरदस्त होने के लिए खिलाड़ी को उससे प्यार होना बेहद जरूरी है। परंतु कुछ खिलाडियों के लिए उनका प्यार उनकी मौत का कारण बन गया। आइए  जानते हैं ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनकी मौत खेल के दौरान हुई। 
 
1. एंटोनियो प्यूर्टा  : एक फुटबॉल खिलाड़ी जो सिर्फ 22 साल का था। स्पेन फुटबॉलर  प्यूर्टा, सेविला क्लब के लिए ही खेले। वह खासतौर  पर लेफ्ट मिडफिल्डर थे। उनकी मौत 28 अगस्त 2007 को कार्डिएक अरेस्ट (दिल का दौरा) पड़ने से मौत हो गई। वह गेटाफे के विरूद्ध  खेल का हिस्सा थे। 
2. चक ह्यूज : चक ह्यूज एक अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी थे। नेशनल फुटबॉल लीग का हिस्सा, ह्यूज ने 1970 के दौर में सात रिकॉर्ड  बनाए। ह्यूज की 75 आर्टिरिज ब्लोक थीं जिससे 1971 में उनकी मैदान में खेलते हुए मौत हो गई। 
 
3. रे चैपमैन  : रेमंड जॉनसन चैपमैन एक अमेरिकन बेसबॉल प्लेयर थे। जो सारी उम्र क्लीवलैंड के लिए खेले। चैपमैन के सिर में यंकीस  पिचर कार्ल मेज की पिच लगी जिससे 12 घंटे बाद उनकी मौत हो गई। वह अकेले ऐसे मेजर लीग बेसबॉल प्लेयर थे जिसकी खेल के दौरान  लगी चोट से मौत हुई। उनकी मौत के बाद, अंपायर के पास गेंद के गंदे हो जाने के बाद उसे बदलने का अधिकार आ गया था। साथ ही हेलमेट  पहनने का भी चलन शुरू हुआ। 
 
अगले पेज पर क्रिकेटर की मैदान में मौत... 

4. बिल मैस्टरटॉन : विलियम जॉन बिल मैस्टरटॉन एक कैनेडियन-अमेरिकन प्रोफेशन आइस हॉकी प्लेयर थे जो नेशनल हॉकी लीग मिनेसोटा  नॉर्थ स्टार के लिए खेले। वह नेशनल हॉकी लीग के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिसकी मौत खेल के दौरान चोट लगने की वजह से हुई। उनके सिर में  चोट लगने की वजह से 13 जनवरी 968 को उनकी मौत हो गई। 
 
5. फिलिप ह्यूजेस : फिलिप जोल ह्यूजेस एक ऑस्ट्रेलियन टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेटर थे जिसने खासतौर पर साउथ ऑस्ट्रेलिया और वोर्सेस्टशायर के लिए घरेलू क्रिकेट खेला। 25 नवंबर 2014 को ह्यूजेस की गर्दन में एक बाउंसर आकर लगी जिससे खून की नली में डेमेज हो गया। वह कोमा में चले गए और 27 नवंबर को उनकी कोमा में ही औत हो गई। 
webdunia
6. रेगी लेविस : रेगी लेविस एक अमेरिकन प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्लेयर थे। वह एनबीए की बॉस्टन सेल्टिक्स के लिए खेले। लेविस को 27 जुलाई 1993 को दिल का दौरा पड़ा जब मैदान पर ऑफ सीजन प्रेक्टिस चल रही थी। वह सिर्फ 27 साल के थे।  
 
अगले पेज पर रेसिंग कार ड्राईवर की मौत... 

7. कोरे डैमोंट स्ट्रिंगर : कोरे डैमोंट स्ट्रिंगर एक अमेरिकन कॉलेज और प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी थे। वह नेशनल फुटबॉल लीग में एक  ऑफेंसिव टैकल के तौर पर खेलते थे। 1 अगस्त 2001 को मैदान पर मिनेसोटा वायकिंग्स के खिलाफ मैच में खेलते समय हीट स्ट्रोक (लू  लगने से) उनकी मौत हो गई। 
 
8. डेल अर्नहाट : राल्फ़ डेल अर्नहाट एक अमेरिकी रेस कार ड्राईवर और टीम के मालिक थे। उन्हें एनएएससीएआर के लिए कार सेसिंग के लिए जाना जाता है। उनके करियर की शुरूआत 1975 में हुई। 2001 में अर्नहाट की मौत बेसिलर स्कल फ्रेक्चर (सिर में फ्रेक्चर) होने से  हो गई। यह चोट उन्हें एक रेस के फायनल लेप में कार क्रेश से लगी थी। 
webdunia
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड ने कोच हेसन का अनुबंध बढ़ाया