Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अर्जेंटीना ऑल स्टार ने ला पेगासस इंडिया को पोलो टेस्ट में 13-10 से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Polo Test
, शनिवार, 29 दिसंबर 2018 (20:10 IST)
जोधपुर। अर्जेंटीना ऑल स्टार टीम ने शनिवार को पहले पोलो टेस्ट में ला पेगासस इंडिया टीम को नजदीकी मुकाबले में 13-10 से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
 
जोधपुर पोलो मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 चक्कर के इस मुकाबले में पहले चक्कर की समाप्ति पर बढ़त बनाई थी लेकिन मेहमान टीम ने वापसी करते हुए अंत में जीत अपने नाम की। अर्जेंटीना की तरफ से 16 साल के उभरते स्टार इग्नेसियो आर्बेलबाईड 6 गोल के साथ स्टार साबित हुए जबकि भारतीय टीम की तरफ से ध्रुव पाल गोदारा ने 4 गोल किए।
 
इस पोलो सीरीज के शेष 2 टेस्ट 5 तथा 12 जनवरी को दिल्ली के जयपुर पोलो मैदान में खेले जाएंगे। अर्जेंटीना टीम इसके अलावा गुरुग्राम में 11 जनवरी को एम्बेसेडर कप प्रदर्शनी मैच भी खेलेगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईना 2018 : क्रिकेट के दो करिश्माई कप्तानों कोहली और स्मिथ ने 2018 में बटोरी सुर्खियां