Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुर्तगाल, वेल्स और पोलैंड क्वार्टर फाइनल में

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुर्तगाल, वेल्स और पोलैंड क्वार्टर फाइनल में
पेरिस , रविवार, 26 जून 2016 (11:51 IST)
पेरिस। पुर्तगाल, वेल्स और पोलैंड की फुटबॉल टीमों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपने-अपने मुकाबले जीतकर यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
 
पुर्तगाल ने क्रोएशिया को 1-0 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वेल्स ने नॉर्दर्न आयरलैंड को 1-0 से हराकर अंतिम 8 में स्थान बनाया जबकि पोलैंड ने बेहद रोमांचक मुकाबले में स्विट्जरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से शूट कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
 
पुर्तगाल और क्रोएशिया के बीच लेंस में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में रिकार्डो क्वारेस्मा ने अतिरिक्त समय में हेडर लगाकर अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। क्रोएशिया के लुका मोड्रिक और फॉरवर्ड मारियो मांद्जुकिच चोट से उबरने के बाद इस मैच में खेलने उतरे लेकिन वे भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 
 
रिकार्डो ने 117वें मिनट में गोल कर पुर्तगाल को अंतिम 8 में जगह दिला दी, जहां सेमीफाइनल के लिए उनका मुकाबला पोलैंड से होगा। पार्स डेस प्रिंसेस में नॉर्दर्न आयरलैंड और वेल्स के मुकाबले में दोनों ही टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम समय से 15 मिनट पहले नॉर्दर्न आयरलैंड को आत्मघाती गोल का नुकसान उठाना पड़ा।
 
आयरिश टीम के पास एक मौका उस समय बना था, जब डैलास ने शानदार शॉट लगाया लेकिन गोलकीपर वाएने हेनेसे ने उनका यह प्रयास विफल कर दिया तथा गारेथ मैकोले के आत्मघाती गोल की वजह से वेल्स का क्वार्टर फाइनल में जाने का सपना पूरा हो गया। वेल्स का क्वार्टर फाइनल में हंगरी और बेल्जियम के मैच के विजेता से मुकाबला होगा।
 
इससे पहले सेंटएटिएन में रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे मुकाबले में पोलैंड ने स्विट्जरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से शूट कर पहली बार यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
पोलैंड और स्विट्जरलैंड के बीच प्री-क्वार्टर फाइनल मैच निर्धारित 90 मिनट और फिर अतिरिक्त समय में भी 1-1 से बराबर रहा जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया और इसमें पोलैंड ने बाजी मार ली। शूट आउट में ग्रेनित जाका ने दूसरी पेनल्टी गंवाई, जब वे अपनी शॉट गोल पोस्ट से बाहर मार बैठे।
 
बेहद तेज गति से खेले गए मुकाबले में जाकूब ब्लास्जीकोवस्की ने आधे समय से 6 मिनट पहले स्विस गोलकीपर यान सोमेर के पैरों के बीच से गेंद निकालकर गोल में पहुंचा दी। स्विट्जरलैंड ने दूसरे हाफ में दबदबा बनाया और हैरिस सैफेरोविच का शॉट पोस्ट से टकरा गया।
 
स्विट्जरलैंड को 82वें मिनट में बराबरी करने में कामयाबी मिली। शेर्डन शकीरी ने पेनल्टी क्षेत्र के मुहाने से अपने सिर के ऊपर से बैक किक लगाकर बराबरी का गोल दाग दिया। पोलैंड ने इस तरह टूर्नामेंट में अपना पहला गोल खाया। 
 
निर्धारित समय के बाद अतिरिक्त समय में दोनों टीमें गतिरोध नहीं तोड़ पाईं। आखिर मैच का फैसला शूटआउट में जाकर हुआ जिसमें स्विट्जरलैंड को निराशा हाथ लगी और पोलैंड ने पहली बार यूरो कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अटवाल, लाहिड़ी ने कट में किया प्रवेश