Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रजनेश गुणेश्वरन टाटा ओपन महाराष्ट्र से हारकर बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रजनेश गुणेश्वरन टाटा ओपन महाराष्ट्र से हारकर बाहर
, सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (23:56 IST)
पुणे। भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन अमेरिका के माइकल एम से सीधे सेटों में हारकर सोमवार को टाटा ओपन महाराष्ट्र से बाहर हो गए। इस साल उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रजनेश को अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी ने 7-5, 6-3 से मात दी।
 
 
लंबी चोट के बाद वापसी करने वाले स्टीव डार्सिस ने 6ठी वरीयता प्राप्त राबर्टो कारबालेस बाएना को 6-3, 6-4 से हराया, वहीं रूस के एवजेनी डोंस्काय ने 8वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के पाबलो एंडुजार को 6-3, 5-7, 7-6 से मात दी।
 
इस साल चैलेंजर स्तर के 2 टूर्नामेंटों के फाइनल तक पहुंचे प्रजनेश ने कई सहज गलतियां कीं और उनसे उबर नहीं सका। इस बीच 7वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के जाउमे मुनाम ने राडू अल्बोट को 6-2, 7-6 से मात दी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वोडोफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग : मुंबई रॉकेट्स की जीत में चमके समीर, एंटनसन