Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में शुरू होगी 3x3 प्रो बास्केटबॉल लीग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pro Basketball League
, शनिवार, 19 अगस्त 2017 (22:05 IST)
नई दिल्ली। वर्ष 2020 के टोक्यो ओलंपिक में खेल के रूप में शामिल किए गए 3x3 बास्केबॉल की प्रो लीग के भारत में 2018 में आयोजन से पहले सितंबर में गुरूग्राम में 3x3 रोड टू मैक्सिको  का आयोजन किया जाएगा जिसके विजेता को फीबा 3x3 वर्ल्ड टूर में शामिल होने का मौका मिलेगा।
 
भारत में अंतरराष्ट्रीय 3x3 प्रो बास्केटबॉल लीग के आयोजन की घोषणा शनिवार को यहां एक  संवाददाता सम्मेलन में की गई। इसके आयोजन की जिम्मेदारी वाईकेबीके एंटरप्राइजेज़ प्राइवेट लिमिटेड के पास  है जिसके सीईओ रोहित बख्शी और 3x3 फीबा डेवलपमेंट मैनेजर रॉबर्ट रीबलिंगर ने फिल्म अभिनेत्री नेहा  धूपिया की मौजूदगी में यह घोषणा की।
 
रोहित ने बताया कि 2020 के टोक्यो ओलंपिक में 3x3 बास्केटबॉल को फीबा ने दूसरे आधिकारिक खेल  के तौर पर शामिल किया है जिसमें आठ पुरूष और आठ महिला टीमें हिस्सा लेंगी। इस खेल का यह नया  फार्मेट बास्केटबॉल के आधे कोर्ट पर खेला जाता है जिसमें टीमों में तीन-तीन खिलाड़ी शामिल होते हैं। 
 
उन्होंने बताया कि 3x3 प्रो बास्केटबॉल लीग का आयोजन भारत में 2018 में किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए 16 और 17 सितंबर को गुरूग्राम में 3x3 रोड टू मैक्सिको का आयोजन होगा जिसमें कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें छह टीमें भारत की और छह टीमें विदेशी होंगी। विदेशी टीमों में जापान की तीन टीमें हामामात्सु, अलबोरादा और योकाहामा, मलेशिया की राष्ट्रीय टीम, श्रीलंका की प्रेजीडेंट टीम और मालदीव की एक टीम शामिल है। 
 
भारतीय टीमों में ओएनजीसी, आईओबी, रेलवे, सेना, लुधियाना बास्केटबॉल अकादमी और विजया बैंक की टीमों को शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मैक्सिको शहर  में होने वाले फीबा 3x3 वर्ल्ड टूर में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। 
 
ओलंपिक क्वालिफिकेशन के बारे में पूछे जाने पर रीबलिंगर ने कहा कि क्वालिफिकेशन की  प्रक्रिया पर अभी काम चल रहा है और इसकी अभी तक पूरी पुष्टि नहीं हुई है। इसके पूरे प्रारूप को हमें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मंजूरी दिलानी होगी। क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के बारे में हम साल के अंत तक घोषणा कर देंगे।
 
रोहित ने बताया कि भारतीय बास्केटबॉल फेडरेशन से उन्हें 3x3 टूर्नामेंट के लिए मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा" यह ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें भारत के पास ओलंपिक टिकट जीतने का अच्छा मौका हो सकता है क्योंकि इसके लिए आपको टीम में सिर्फ तीन अच्छे खिलाड़ी रखने की जरूरत है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरकार ने नहीं बदली खेल पुरस्कारों की सूची