कोलकाता। दूसरे हाफ में हुए जबरदस्त संघर्ष के बावजूद बंगाल वॉरियर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी में सोमवार को हुआ मुकाबला 34-34 से ड्रॉ पर छूटा।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने सघी हुई शुरुआत की। हालांकि तेलुगू ने बाद में अपने खेल में तेजी लाते हुए पहले हाफ की समाप्ति तक 19-11 के स्कोर के साथ आठ अंकों की बढ़त ले ली लेकिन इसके बाद दूसरे हाफ में बंगाल ने जोरदार वापसी करते हुए एक समय 39 वें मिनट तक 33-32 की बढ़त के साथ जीत के करीब थी।
तेलुगू ने अंतिम समय में संयमित खेल दिखाते हुए अंत में 34-34 के स्कोर के साथ मैच ड्रॉ करा लिया। बंगाल की तरफ से जहां कोरियाई खिलाड़ी जांग कुन ली ने सर्वाधिक 13 अंकों का योगदान दिया वहीं तेलुगू की तरफ से नीलेश शालुंके ने 10 अंक जुटाए।
इस ड्रॉ हुए मैच के बाद बंगाल के 11 मैचों से 20 अंक हैं और वह तालिका में आखिरी स्थान पर है जबकि तेलुगू 10 मैचों में 32 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। (वार्ता)