हैदराबाद। बेंगलुरु बुल्स ने तेलूगु टाइटंस को 31-21 से रौंदकर वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और मुकाबले में पूरे पांच अंक हासिल कर लिए। तेलूगु ने रेड से 15, टेकल से चार और दो अतिरिक्त अंक भी हासिल किए।
यहां हैदराबाद के गाचीबावली स्टेडियम में रविवार रात खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु की तरफ से कप्तान रोहित कुमार ने सर्वाधिक 12 अंक हासिल किए। रोहित के अलावा अजय कुमार ने सात, रविन्दर पहल और महेंन्दर सिंह ने तीन-तीन तथा आशीष कुमार ने दो अंक जुटाए। विजेता टीम ने रेड से 17, टेकल से 10 और ऑलआउट से चार अंक अर्जित किए।
वहीं घरेलू टीम तेलूगु टाइटंस की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। तेलूगु की तरफ से राहुल चौधरी, राकेश कुमार और मोहसिन मगसौदलू ने चार-चार अंक जुटाए। तेलूगु ने रेड से 15, टेकल से चार और दो अतिरिक्त अंक भी हासिल किए। (वार्ता)