Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रो कबड्‍ड़ी में पटना की तेलुगू पर रोमांचक जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Other Sports News
हैदराबाद , रविवार, 3 जुलाई 2016 (23:31 IST)
हैदराबाद। शायद इसी को चैंपियनों का खेल कहते हैं। गत चैंपियन प
टना पायरेट्स ने प्रदीप नरवाल की अगुवाई में शानदार खेल दिखाते हुए  स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में रविवार को सासों को रोक देने वाले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को 35-33 से शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में अपना अपराजेय सफर जारी रखा। 
          
मुकाबले की शुरुआत में पटना ने काफी कमजोर खेल दिखाया और पहले हाफ तक 13-18 के स्कोर के साथ तेलुगू से पांच अंक पीछे रही। पटना 39 वें मिनट तक 32-33 के स्कोर के साथ पीछे रही और शायद तब किसी ने सोचा भी न होगा कि वह तेलुगू को हरा पाए गी लेकिन अंतिम मिनट में संयमित खेल और न हारने के जज्बे के बलबूते पटना ने दो अंक बटोरते हुए रोमांचक जीत अपने नाम की।
           
पटना की इस जीत में प्रदीप नरवाल के 11 अंको के अलावा राजेश मोंडाल के सात और कुलदीप सिंह के पांच अंकों का उपयोगी योगदान रहा। मुकाबले में तेलुगू के कप्तान राहुल चौधरी ने भी जोरदार खेल दिखाते हुए 11 अंक बटोरे लेकिन अंतत: यह नाकाफी साबित हुआ। पटना इस जीत के साथ तीन मैचों में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है जबकि इस हार के बाद तेलुगू टूर्नामेंट में तीन मैचों में तीन अंक लेकर अंतिम पायदान पर काबिज है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेरेना, मरे और रदवांस्का 'विम्‍बलडन' के चौथे दौर में