Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुणेरी पलटन की चौथे सत्र की टीम घोषित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pro Kabaddi League
नई दिल्ली , सोमवार, 16 मई 2016 (22:19 IST)
नई दिल्ली। पुणेरी पलटन ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के 25 जून से शुरू हो रहे चौथे संस्करण के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है जिसमें मंजीत छिल्लर, दीपक हुडा, अजय ठाकुर और सोमवीर शेखर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग की पुणे फ्रेंचाइज़ी पुणेरी पलटन तीसरे सत्र में मंजीत छिल्लर के नेतृत्व में 48 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी। टीम को चौथे सीज़न में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। 
 
मंजीत छिल्लर, दीपक हुडा और अजय ठाकुर तीसरे सत्र के स्टार खिलाड़ी रहे थे और चौथे सत्र में भी पुणेरी के लिए खेलने जा रहे हैं। डिफेंस और रेडिंग के मामले में पुणेरी पलटन एक संतुलित टीम है और कोच अशोक शिंदे के मार्गदर्शन में चौथे सत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। 
 
गौरतलब है कि शिंदे को उनके खेल के दिनों के दौरान पैंथर के नाम से जाना जाता था। पुणेरी पलटन टीम में चौथे सत्र में शामिल होने वाले नए खिलाड़ी हैं रविन्द्र पहल (राइट कॉर्नर-डिफेन्डर), सोनू नरवाल (रेडर), प्रीतम छिल्लर (ऑलराउंडर), जोगिन्दर नरवाल (लेफ्ट कॉर्नर, डिफेन्डर), अनिल निम्बोलकर (रेडर), जय बहादुर बोहारा (रेडर), आई केटुट आरियाना (डिफेन्डर), खोमसन थोंगखाम (रेडर), प्रमोद नरवाल (ऑलराउंडर), गुरप्रीत सिंह (डिफेन्डर)।
 
टीम मैनेजर कैलाश कांडपाल ने कहा कि हम तीसरे सीज़न के प्रदर्शन को लेकर बेहद खुश हैं। हमें खुशी है कि चौथे सीज़न में हमारे कुछ पुराने खिलाड़ी हमारे साथ बने हुए हैं। साथ ही हम इस बात को लेकर भी संतुष्ट हैं कि कुछ अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हमारी टीम के लिए खेल रहे हैं। खिलाड़ी चौथे सीज़न को लेकर बेहद उत्साहित हैं। लीग की ओपनिंग हमारे घरेलू मैदान पुणे से होगी, ऐसे में हम बेहद आशावादी और सकारात्मक हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सर्बानंद सोनोवाल ने ओलिंपिक तैयारियों का लिया जायजा