Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रो कबड्डी में भी आईपीएल की तरह होंगे प्लेऑफ

हमें फॉलो करें प्रो कबड्डी में भी आईपीएल की तरह होंगे प्लेऑफ
मुंबई , बुधवार, 28 जून 2017 (21:03 IST)
मुंबई। वीवो प्रो कबड्डी के पिछले चार सत्रों से चले आ रहे प्रारूप को पांचवें सत्र के लिए पूरी तरह बदल दिया गया है और इसमें भी अब आईपीएल की तरह प्लेऑफ खेले जाएंगे।
         
प्रो कबड्डी के लीग कमिशनर अनुपम गोस्वामी और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के सीईओ देवराज चतुर्वेदी ने बताया कि पांचवें संस्करण की शुरुआत 28 जुलाई को हैदराबाद से होगी और इसका फाइनल 28 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। आईपीएल की तरह कबड्डी में भी प्लेऑफ की शुरुआत की जा रही है और इसमें तीन क्वालिफायर और दो एलिमिनेटर के बाद फाइनल होगा।
          
गोस्वामी ने बताया कि तीन महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 टीमें कुल 138 मैच खेलेंगी और टूर्नामेंट 12 शहरों में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच तेलुगु टाइटंस और तमिलनाडु की नई टीम तमिल तलाइवा के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ मुंबई और चेन्नई में होंगे जबकि फाइनल की मेजबानी चेन्नई करेगा। 
           
पिछले चार सत्रों में आठ टीमें होम एंड अवे आधार पर खेलती थीं लेकिन इस बार बदलाव करते हुए12 टीमों को दो जोन में बांटा गया है। जोन 'ए' में दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर्स, पुणेरी पल्टन, यू मुम्बा, हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्चुन जाइंट्स को रखा गया है जबकि जोन 'बी' में तेलुगु टाइटंस, बेंगलुरू बुल्स, पटना पाइरेट्स, बंगाल वारियर्स, यूपी योद्धा और तमिल तलादवा को रखा गया है। 
         
हर ग्रुप की टीम अपने ग्रुप की शेष पांच टीमों से तीन-तीन मैच खेलेगी और फिर दूसरे जोन की छह टीमों से एक एक मैच भी खेलेगी। इसके अलावा जोनल में वह एक अतिरिक्त मैच भी खेलेगी। इस तरह लीग में हर टीम कुल 22 मैच खेलेगी। हर ग्रुप की शीर्ष तीन तीन टीमें क्वालिफायर के लिए क्वालीफाई करेंगी जिनमें तीन क्वालिफायर और दो एलिमिनेटर फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों का फैसला करेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेष सीरीज के लिए विंडीज ने उतारे दो नए चेहरे