Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रो कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली के खिलाफ हरियाणा स्टीलर्स की दूसरी हार

हमें फॉलो करें प्रो कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली के खिलाफ हरियाणा स्टीलर्स की दूसरी हार
, सोमवार, 29 जुलाई 2019 (19:33 IST)
मुंबई। हरियाणा स्टीलर्स को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 7वें सीजन में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। हरियाणा को लीग के 14वें मैच में रविवार को दबंग दिल्ली के हाथों 21-41 से हार का सामना करना पड़ा।
 
हरियाणा की इस सीजन में 2 मैचों में यह पहली हार है, वहीं दबंग दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत है। इस हार के बावजूद पीकेएल में हरियाणा का दिल्ली के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड कायम है।

लीग के इतिहास में अभी भी हरियाणा स्टीलर्स का दबंग दिल्ली के खिलाफ 5-2 का रिकॉर्ड है। हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने इस मैच से लीग में अपने 400 टैकल प्वॉइंट्स पूरे किए।
webdunia
इस मैच में हरियाणा को उनके स्टार रेडर नवीन से काफी उम्मीदें थीं जिन्होंने पिछले मैच में बेतहरीन 14 अंक लेकर टीम को जीत दिलाई थी। नवीन इस मैच में अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने में असफल रहे, जो कि हरियाणा की हार का सबसे बड़ा कारण रहा।
 
नवीन ने अपने बेहतरीन खेल से हरियाणा की उम्मीदों को कायम रखा, लेकिन वे मैच में कुल 9 प्वॉइंट्स हासिल कर सके। उनके अलावा विनय ने 5 अंक बटोरे। यहां एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में दबंग दिल्ली की टीम 15-10 से आगे थी।
 
मैच के दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम के पास वापसी का अच्छा मौका था, लेकिन टीम अहम मौकों पर पिछड़ती चली गई और मैच उसके हाथ से निकलता चला गया।

दूसरा हॉफ शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही नवीन कुमार ने 2 अंक लेकर दबंग दिल्ली को 18-10 तक पहुंचा दिया। दबंग दिल्ली ने इसके बाद चौथे मिनट में हरियाणा को ऑलआउट करके अपने स्कोर को 22-12 तक पहुंचा दिया।
 
मैच समाप्त होने में 10 मिनट का समय बचा था और दिल्ली ने एक बार फिर हरियाणा को ऑलआउट करके अपने स्कोर को 33-16 तक पहुंचा दिया। दबंग दिल्ली ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 41-21 से जीत दर्ज कर ली।
 
विजेता दबंग दिल्ली को रेड से 22, टैकल से 9, ऑलआउट से 4 और 6 अतिरिक्त अंक मिले। दबंग दिल्ली के लिए चंद्रन रंजीत ने 11 और नवीन ने 10 अंक लिए। हरियाणा स्टीलर्स टीम को रेड से 16, टैकल से 4 और 1 अतिरिक्त अंक मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड ने स्पिनरों पर किया भरोसा