Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IOC 2036 ओलंपिक की मेजबानी पर IOC के मेजबान आयोग के साथ बातचीत कर रहा है: PT Usha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछले साल 14 अक्टूबर को मुंबई में आईओसी सत्र के दौरान 2036 खेलों की मेजबानी करने की भारत की इच्छा की घोषणा की थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें tokyo olympics

WD Sports Desk

, सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (13:11 IST)
Olympics 2036 in India : Indian Olympic Association (IOA) ने रविवार को कहा कि वह 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए देश की दावेदारी के संबंध में International Olympic Committee (IOC) के ‘Future Host Commission' (भविष्य मेजबान आयोग) के साथ बातचीत कर रहा है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछले साल 14 अक्टूबर को मुंबई में आईओसी सत्र के दौरान 2036 खेलों की मेजबानी करने की भारत की इच्छा की घोषणा की थी। लेकिन यह पहली बार है जब आईओए ने आधिकारिक तौर पर कहा कि उसने आईओसी के भविष्य मेजबान आयोग के साथ औपचारिक बातचीत शुरू कर दी है।

खेलों की मेजबानी और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए धनराशि सरकार से ही मिलेगी लेकिन आईओए (संबंधित राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के रूप में) को ही आधिकारिक तौर पर ओलंपिक की मेजबानी के लिए देश की दिलचस्पी व्यक्त करनी होगी और आईओसी के साथ बातचीत करनी होगी।
 
आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा ने एक बयान में कहा, ‘‘आईओए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार भारत में 2030 युवा ओलंपिक और 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के संबंध में आईओसी के भविष्य मेजबान आयोग के साथ सक्रिय बातचीत कर रहा है।’’
 
उनका बयान किसी अन्य मामले में जारी किया गया था। ऊषा ने आईओए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति को लेकर हुए विवाद के मामले पर यह बयान जारी किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत दूसरे टेस्ट में जीत से सिर्फ चार विकेट दूर