नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और साइना नेहवाल को 26 मार्च से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में होने वाले योनेक्स सनराइड इंडिया ओपन के नौवें संस्करण में क्रमश: दूसरी और 5वीं वरीयता दी गई है। ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप की नई विजेता चेन यूफेई और मौजूदा पुरुष एकल चैंपियन शी यूकी को इंडिया ओपन में टॉप सीडिंग मिली है।
सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 8 सफल साल बिताने के बाद इस साल इस 3,50,000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट को न सिर्फ नया पता मिला है बल्कि इस साल यह अब तक के सबसे बड़े चीनी दल का स्वागत करेगा। चीनी खिलाड़ियों नें सबसे चर्चित नाम वर्ल्ड नंबर 2 यूफेई का है जिन्होंने बीते सप्ताह ऑल इंग्लैड ओपन के फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 तेई जू यिंग को हराकर महिला एकल खिताब अपने नाम किया था।
भारत के इस प्रीमियर वर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट के महिला एकल ड्रॉ में 6 चीनी खिलाड़ी शामिल हैं। वर्ल्ड नंबर 7 ही बिंगजियाओ और वर्ल्ड नंबर 14 हान युई को क्रमश: तीसरी और 7वीं सीड मिली है। पूर्व चैंपियन और 2012 ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर ली जुईरेई की इस टूर्नामेंट में वापसी हुई है जबकि चेन जियाओजिन और चाए यानयान ड्रॉ में शामिल अन्य चीनी खिलाड़ी हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई दूसरी सीड तथा 2017 की विजेता सिंधु और 2 बार की चैंपियन साइना करेंगी। साइना को इस बार 5वीं सीड मिली है।
सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन के हाथों हारकर ऑल इंग्लैंड खिताब बचाने से नाकाम रहे यूकी इंडिया ओपन में अपना पहला मैच अपने ही देश के हुआंग युजीयांग के खिलाफ खेलेंगे और क्वार्टर फाइनल में उनका सामना अपने ही देश के झोउ जेकी से हो सकता है। वर्ल्ड नंबर 19 लू गियांगजू और 37वें रैंक झाओ जुनपेंग की एक और मुकाबले में भिड़ंत होगी।
लोकप्रिय विक्टर को दूसरी सीड मिली है और ऑल इंग्लैंड फाइनल में पहुंचने के बाद 2017 में इंडिया ओपन जीत चुका यह खिलाड़ी एक बार फिर खिताब तक पहुंचना चाहेगा।
पुरुष एकल में अच्छी-खासी संख्या में भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस साल 6 खिलाड़ी इस वर्ग में हैं। इनमें 2015 के चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत की तीसरी, बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स सेमीफाइनलिस्ट समीर वर्मा को 5वीं वरीयता मिली है। साथ ही इस बार बी. साई प्रणीत, एचएस प्रणय, पारुपल्ली कश्यप और शुभंकर डे जैसे खिलाड़ी भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे।
सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की तीसरी सीड पुरुष युगल जोड़ी 2019 में अपने सफर की शुरुआत कई सारी अपेक्षाओं के साथ करेंगे। पूर्व नेशनल चैंपियन मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी इस वर्ग में एकमात्र सीडेड जोड़ीदार हैं। इन्हें 6ठी सीड मिली है।
2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप क्वार्टर फाइनलिस्ट रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को यहां मिश्रित युगल में 8वीं सीड मिली है। इस वर्ग में चीन के वांग यिलयू और हुआंग डोंगपिंग को टॉप सीड मिली है। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी को इस साल कोई सीड नहीं मिली और ये पहले राउंड में हाफिज फैजल और ग्लोरिया विदजाजा से भिड़ेंगे। कामनवेलथ गेम्स ब्रांज मेडलिस्ट रेड्डी और पोनप्पा पहले राउंड में 6ठी सीड ली वेनमेई और झेंग यू को हराने का प्रयास करेंगे। (वार्ता)