बैंकॉक। चौथी वरीयता प्राप्त भारत की पीवी सिंधू मंगलवार से शुरू हुए थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से हट गई हैं जबकि सौरभ वर्मा ने क्वालिफिकेशन में 2 मुकाबले जीतकर मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है।
सिंधू ने अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारी के लिए थाईलैंड ओपन से हटने का फैसला किया। सिंधू ने पिछले दो सप्ताह में इंडोनेशिया ओपन और जापान ओपन लगातार खेले। इंडोनेशिया में सिंधू फाइनल तक और जापान में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचीं।
समझा जाता है कि सिंधू लगातार टूर्नामेंट खेलने की थकावट और विश्व चैंपियनशिप की अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए इस टूर्नामेंट से हट गई हैं। सिंधू के साथ-साथ जापान की अकाने यामागुची और ताइपे की ताई जू यिंग भी इस टूर्नामेंट से हट गई हैं जिससे इस टूर्नामेंट का आकर्षण बहुत कम हो गया है। हालांकि इन दिग्गज खिलाड़ियों के हटने का फायदा भारत की साइना नेहवाल को पहुंच सकता है जिनके पास कम से कम सेमीफाइनल में पहुंचने तक का आसान मौका रहेगा।
सिंधू पिछले साल वर्ल्ड टूर फाइनल्स में खिताब जीतने के बाद अपने पहले खिताब की तलाश में हैं। 2019 में वे दो सेमीफाइनल और एक फाइनल में पहुंची हैं। थाईलैंड ओपन में उन्हें चौथी वरीयता दी गई थी लेकिन अंतिम क्षणों में उन्होंने खुद को इस टूर्नामेंट से हटा दिया।
इस बीच मंगलवार को क्वालिफाइंग दौर में भारत के सौरभ वर्मा ने 2 मुकाबले जीतकर मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली। सौरभ ने क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में कांतावत लीलावेचाबुत्र को 21-18, 21-19 से और फिर चीन के झाओ जी की को 11-21, 21-14, 21-18 से हराया। सौरभ मुख्य ड्रॉ में सातवीं सीड जापान के कांता सुनेयामा से भिड़ेंगे।
अजय जयराम को क्वालिफिकेशन के पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। महिलाओं में साई उत्तेजिता राव ने क्वालिफिकेशन का पहला दौर जीतकर मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली जहां उनका सामना चीन की चेन जियाओ जिन से होगा।
अजय जयराम को क्वालिफिकेशन के पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। महिलाओं में साई उत्तेजिता राव ने क्वालिफिकेशन का पहला दौर जीतकर मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली जहां उनका सामना चीन की चेन जियाओ जिन से होगा।