Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूफेई को हराकर सिंधु दुबई सुपर सीरीज के फाइनल में

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूफेई को हराकर सिंधु दुबई सुपर सीरीज के फाइनल में
दुबई , शनिवार, 16 दिसंबर 2017 (22:22 IST)
दुबई। ओलंपिक रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए शनिवार को यहां चीन की चेन यूफेई को सीधे गेम में हराकर दुबई सुपर सीरीज फानइल्स के महिला एकल के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने आठवें नंबर की चीन की खिलाड़ी को 59 मिनट में 21-15, 21-18 से हराया।
 
फाइनल में सिंधु का सामना दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और शीर्ष वरीय जापान की अकाने यामागुची से होगा, जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को एक घंटा और 12 मिनट चले कड़े मुकाबले में 17-21, 21-12,  21-19 से हराया।
 
फाइनल में सिंधु को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय खिलाड़ी ने अकाने के खिलाफ अब तक पांच मैचों में जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सिंधु ने राउंड रॉबिन के दौरान भी ग्रुप ए में अकाने को एकतरफा मुकाबले में सिर्फ 36 मिनट में 21-9, 21-13 से हराया था। सिंधु ने इसके अलावा इस साल हांगकांग ओपन में भी अकाने को हराया था, लेकिन जापान की खिलाड़ी फ्रेंच ओपन में जीत दर्ज करने में सफल रही थीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुरा रोहाना ने टाटा ओपन में बढ़त बनाई