सोल। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीबी सिंधू ने शनिवार को यहां कोरिया सुपर सीरीज के सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की बिंगजियाओ को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
सिंधु ने सेमीफाइनल में विश्व की छठी नंबर की खिलाड़ी चीन की बिंगजियाओ को 66 मिनट तक चले मैच में 21-10, 17-21, 21-16 से पराजित किया। रियो ओलिंपिक और विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता सिंधू का मुकाबला रविवार को फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा।
सिंधू ने पहला सेट चीनी खिलाड़ी को 21-10 से हराकर आसानी से जीत लिया किंतु दूसरे सेट में बिंगजियाओ ने वापसी करते हुए इसे 21-17 से जीत लिया। तीसरे सेट में सिंधू ने फिर वापसी करते हुए बिंगजियाओ को 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में सिंधू के पास ओकुहारा से विश्व चैम्पियनशिप में मिली हार का बदला चुकाने का अवसर होगा। (वार्ता)