नानजिंग। ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने जापान की अकेनी यामागुची को महिला एकल सेमीफाइनल के संघर्षपूर्ण मैच में सीधे गेम में हराकर लगातार दूसरी बार विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।
पिछले साल जापान की नोजोमी ओकुहारा से हारने के कारण उप विजेता रही सिंधू ने 54 मिनट तक चले मैच में विश्व में दूसरे नंबर की यामागुची को 21-16, 24-22 से हराया।
इस मैच से पहले सिंधू का यामागुची के खिलाफ रिकार्ड 6-4 था। इस साल दोनों का दो बार मुकाबला हुआ जिसमें उन्होंने एक-एक जीत दर्ज की।
विश्व चैंपियनशिप में 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीतने वाली 23 वर्षीय सिंधू रविवार को होने वाले फाइनल में स्पेन की कारोलिना मारिन से भिड़ेगी जो दो बार की स्वर्ण पदक विजेता हैं।
मारिन ने रियो ओलंपिक के फाइनल में सिंधू को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। ओवरऑल मारिन का सिंधू के खिलाफ रिकार्ड 6-5 है। सिंधू ने इस साल जून में मलेशिया ओपन में स्पेनिश खिलाड़ी को हराया था। (भाषा)