Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीवी सिंधु पर साइना के कोच और प्रकाश पादुकोण की राय अलग

हमें फॉलो करें पीवी सिंधु पर साइना के कोच और प्रकाश पादुकोण की राय अलग
बेंगलुरू , शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (21:05 IST)
बेंगलुरू। पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन प्रकाश पादुकोण ने कहा कि पीवी सिंधु निकट भविष्य में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन सकती हैं, लेकिन साइना नेहवाल के कोच विमल कुमार का मानना है कि ये दोनों ओलंपिक पद विजेता खिलाड़ी अगले पांच से छ: साल तक विश्व बैडमिंटन में दबदबा बना सकती हैं।
साइना ने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीता था और ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थी। सिंधु ने इस साल रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता और यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनी। यहां जूनियर खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट की कार्यशाला के दौरान पादुकोण ने कहा कि निश्चित तौर पर सिंधु नंबर एक रैंकिंग हासिल करने में सक्षम है। विमल का नजरिया हालांकि अलग है।
webdunia
उन्होंने कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। हां, सिंधु साइना के लिए अच्छी चुनौती है। अगले पांच से छ: साल में इन दोनों के विश्व बैडमिंटन में दबदबा बनाने की उम्मीद है। विमल को खुशी है कि साइना का पैर उम्मीद के मुताबिक ठीक हुआ और वे इससे अच्छी तरह उबरी और वापसी की। पादुकोण ने कहा कि अगर सिंधु और उनके कोच गोपीचंद टूर्नामेंट के बीच में पर्याप्त ब्रेक रखते हैं तो हैदराबाद की यह खिलाड़ी दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन सकती है। 
 
उन्होंने कहा कि यह फैसला गोपी और उसे करना है। अगर वह उचित आराम और ट्रेनिंग के साथ योजना बनाते हैं तो और टूर्नामेंटों के बीच में पर्याप्त अंतर रखते हैं तो वह महिला एकल में नंबर एक बन सकती हैं। पादुकोण ने कहा कि सिंधू में क्षमता है क्योंकि वह युवा है और कम से कम छह साल का बैडमिंटन उसके अंदर बचा है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उसमें क्षमता है, क्योंकि वह युवा है। उसके अंदर कम से कम 5 से 6 साल का अच्छा बैडमिंटन है। उसने सभी खिलाड़ियों को हराया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीवी सिंधु के लिए यादगार रहा वर्ष 2016