Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नडाल प्री क्वार्टर में, वीनस क्वालिफायर से हारीं

हमें फॉलो करें नडाल प्री क्वार्टर में, वीनस क्वालिफायर से हारीं
, गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (20:28 IST)
सिनसिनाटी। शीर्ष वरीय खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने फ्रांस के रिचर्ड गास्के के खिलाफ आसान जीत के साथ सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है लेकिन पूर्व नंबर एक अमेरिका की वीनस विलियम्स दूसरे ही राउंड में क्वालिफायर खिलाड़ी का शिकार बन गईं।
        
विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और अगले सप्ताह फिर से नंबर एक बनने जा रहे नडाल ने गास्के को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर अंतिम-16 राउंड में प्रवेश कर लिया। नडाल को पहले दौर में बाय मिला था। 15 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल का एटीपी में फ्रेंच खिलाड़ी के खिलाफ अब 15-0 का रिकॉर्ड हो गया है।
       
इस वर्ष जून में अपना 10वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले स्पेनिश खिलाड़ी ने वर्ष 2008 टोरंटो से अब तक गास्के के खिलाफ 10 मैचों में सभी जीते हैं। 31 वर्षीय खिलाड़ी का अगला मैच अब 24वीं रैंकिंग के हमवतन खिलाड़ी एलबर्ट रामोस विनोलास से होगा, जिन्हें वह पिछले तीन मैचों में हरा चुके हैं। रामोस ने मिखाइल युझनी को 6-2, 3-6, 6-3 से हराया।
        
अन्य मैचों में जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव एक दिन पहले भारत के लिएंडर पेस के साथ पहले दौर का युगल मैच हारने के बाद एकल के भी दूसरे दौर में हार गए। हाल ही में मांट्रियल और वॉशिंगटन में खिताब जीतने वाले युवा जर्मन खिलाड़ी को अमेरिका के युवा वाइल्ड कार्ड फ्रांसेस टियाफोए ने 4-6, 6-3, 6-4 से हराया।
 
फ्रांस के एड्रियन मिनारियो ने 15वीं सीड अमेरिका के सैम क्वेरी को 6-2, 7-6 से, ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने यूक्रेन के एलेक्सांद्र डोल्गोपोलोव को 6-3, 7-6 से और 11वीं सीड स्पेन के पाब्लो कारीनो ने जर्मनी के मिशा ज्वेरेव को 6-3,7-6 से हराकर अंतिम-16 राउंड में जगह बना ली।
              
अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने अमेरिका के मिशेल क्रूगर को 6-4, 6-4, स्पेन के डेविड फेरर ने सर्बिया के जांको टिप्सारेविच को 6-4, 6-7, 6-1 से मात दी। सातवीं सीड ग्रेगोर दिमित्रोव ने फेलिसियानो लोपेज को 7-6, 6-4 से जबकि एलबर्ट रामोस ने 16वीं सीड जाइल्स मुलर को 5-7, 6-4, 6-4 से हराया।
                 
महिला एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में वीनस की यूएस ओपन की तैयारियों को तगड़ा झटका लग गया और नौवीं सीड अमेरिकी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की क्वालिफायर एश्ले बार्टी से 6-3, 2-6, 6-2 से मैच हारकर बाहर हो गईं। इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन की उपविजेता वीनस निर्णायक सेट के तीसरे और पांचवें गेम में अपनी सर्विस गंवा बैठीं।
                  
बार्टी का अगला मैच पूर्व नंबर एक कैरोलीन वोज्नियाकी से होगा। छठी सीड डेनमार्क की खिलाड़ी ने रूस की एलीना वेस्नीना को 6-2, 6-4 से हराया। इसके अलावा तीसरी सीड एंजेनिक केर्बर भी उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गईं, जिन्हें रूसी खिलाड़ी एकातेरिना माकारोवा ने 6-4, 1-6, 7-6 से हराया।
                   
16वीं सीड अमेरिका की मैडिसन की ने रूसी खिलाडी डारिया कसात्किना को 6-2, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, जहां उनके सामने चौथी सीड और विंबलडन चैंपियन स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा होंगी। 
 
मुगुरूजा ने ब्राजील की बियारिज हद्दा माइया को 6-2, 6-0 से एकतरफा मात दी। आठवीं सीड स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा ने यूलिया पुतिनसेवा को 6-3, 6-4 से मात दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीसीसीआई पदाधिकारियों ने किए भारी खर्च