मोंटे कार्लो। स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने यहां फाइनल में हमवतन एलबर्ट रामोस विनोलास को 6-1, 6-3 से हराकर रिकार्ड 10वीं बार मोंटे कार्लो मास्टर्स खिताब अपने नाम किया। अब इस 30 वर्षीय खिलाड़ी के नाम 50 क्ले कोर्ट खिताब और कुल 70 ट्राफियां हैं। वे अगले महीने ही अपने 10वें फ्रेंच ओपन खिताब पर निगाहें लगाए हैं।
यह नडाल का लगभग एक साल बाद पहला खिताब है जिससे उन्होंने इतिहास में अपना नाम लिखवा लिया क्योंकि वे ओपन युगल में एक ही टूर्नामेंट 10 बार जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मोंटे कार्लो में 2005 से 2012 तक लगातार खिताब जीते लेकिन वे 2013 फाइनल में नोवाक जोकोविच से हार गए थे।
इसके एक साल बाद उन्होंने यहां खिताब जीता और फिर एक हफ्ते बाद बार्सिलोना खिताब भी अपनी झोली में डाला। हालांकि इसके बाद वह एक भी ट्रॉफी नही जीत सके और इस साल तो उन्होंने तीन फाइनल गंवाए हैं जिसमें रोजर फेडरर के खिलाफ जनवरी का ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल भी था। नडाल ने कहा कि मैं इस अहसास को बयां नहीं कर सकता। सत्र की शुरुआत काफी कठिन रही। उन्होंने कहा कि जब मैं यहां 2003 में पहली बार खेला तब क्वालीफायर के तौर पर तीसरे दौर में पहुंचा था। (वार्ता)