Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रैली बाइकर संतोष दुर्घटनाग्रस्त, सऊदी जर्मन हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें रैली बाइकर संतोष दुर्घटनाग्रस्त, सऊदी जर्मन हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज
, गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (22:38 IST)
नई दिल्ली: हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली राइडर सीएस संतोष 2021 डकार रैली के चौथे चरण में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं और उनका रियाध में सऊदी जर्मन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
 
हीरो मोटोस्पोर्ट्स ने गुरूवार को एक बयान जारी कर बताया कि संतोष बुधवार को चौथे चरण में दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उनका रियाध में सऊदी जर्मन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हीरो मोटोस्पोर्ट्स ने बयान में बताया कि संतोष का दायां कंधा उतरा है और उन्हें सिर में चोट है। ताजा स्कैन से उन्हें कोई बड़ी शारीरिक चोट नहीं आयी है जिससे उन्हें रिकवर होने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
 
बयान में बताया गया है कि संतोष को सर्वश्रेष्ठ इलाज दिया जा रहा है और अगले कुछ दिनों तक उन पर पूरी निगरानी रखी जायेगी।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिराज ने कहा सिडनी की पिच पर विकेट पाने के लिए रखना होगा संयम