जकार्ता। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने 18वें एशियाई खेलों के रंगारंग समापन समारोह में तिरंगा लेकर भारतीय दल का नेतृत्व किया और बॉलीवुड के गानों से इस समारोह में जकार्ता थिरक उठा।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने इन खेलों में 20 साल के अंतराल के बाद रजत पदक हासिल किया और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इस टीम की कप्तान रानी को समापन समारोह में तिरंगा लेकर भारतीय दल का नेतृत्व करने का गौरव प्रदान किया।
समारोह में इंडोनेशिया की आधुनिक संस्कृति की झलक के साथ-साथ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के गानों 'कोर्इ मिल गया' और 'तुम पास आए' को सिद्धार्थ सलाठिया ने गाकर भारतीय एथलीटों के साथ-साथ जकार्ता को भी मदहोश कर दिया। उनके साथ इंडोनेशिया की सिंगर डेनाडा ने भी खूबसूरत परफार्मेंस किया।
इन गानों के बाद सिद्धार्थ ने जैसे ही ऑस्कर विजेता एआर रहमान के मशहूर गाने 'जय हो' को गाया, तो पूरा माहौल भारतमय हो गया। उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया में बॉलीवुड की फिल्मों का खासा क्रेज है और अमिताभ बच्चन तथा शाहरुख के दीवानों की कोई कमी नहीं है।