राजकोट। कप्तान आदित्य तारे (83), अभिषेक नायर (58) और शार्दुल ठाकुर (52) के शानदार अर्धशतकों से गत चैंपियन मुंबई ने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के तीसरे दिन मंगलवार को 406 रन बनाकर पहली पारी में 101 रन की बढ़त हासिल कर ली।
शार्दुल ठाकुर दिन के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए और इसके साथ ही मुंबई की पारी 150.3 ओवर में 406 रन पर समाप्त हो गई। ठाकुर के आउट होने के साथ ही तीसरे दिन का खेल भी समाप्त हो गया। तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 305 रन बनाए थे।
मुंबई ने सुबह चार विकेट पर 171 रन से आगे खेलना शुरू किया। तारे ने 19 और श्रेयस अय्यर ने 24 रन से पारी को आगे बढ़ाया। अय्यर 36 रन बनाने के बाद विजय शंकर का शिकार हो गए। तारे और नायर ने छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी कर मुंबई को तमिलनाडु के स्कोर के पार पहुंचा दिया। नायर को बाबा अपराजित ने पगबाधा किया। नायर ने 143 गेंदों पर 58 रन में नौ चौके लगाए।
तारे जब अपने शतक से 17 रन दूर थे तो टी नटराजन ने उनका विकेट झटक लिया। तारे ने 181 गेंदों पर 83 रन में नौ चौके लगाए। तारे का विकेट 380 के स्कोर पर गिरा। बलविंदर संधू (32) और ठाकुर (52) ने आठवें विकेट के लिए 44 रन जोड़कर मुंबई की बढ़त को मजबूत कर दिया।
शंकर ने संधू और अक्षय गिरप को आउट किया जबकि अपराजित ने ठाकुर को बोल्ड कर मुंबई की पारी समाप्त की। ठाकुर ने 126 गेंदों पर 52 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। शंकर ने 59 रन पर सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि अपराजित ने 35 रन पर दो विकेट लिए। अश्विन क्रिस्ट, नटराजन और औशिक श्रीनिवास को एक एक विकेट मिला। (वार्ता)