Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Real Kashmir Football Club घाटी में कर रहा सकारात्मक ऊर्जा का संचार

हमें फॉलो करें Real Kashmir Football Club घाटी में कर रहा सकारात्मक ऊर्जा का संचार
, बुधवार, 13 नवंबर 2019 (09:47 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 समाप्त कर एक नया इतिहास लिखा गया है जबकि रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब दुनिया के इस सबसे लोकप्रिय खेल के जरिए घाटी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहा है।
 
आई-लीग की टीम रियल कश्मीर ने मंगलवार को दुनिया में स्पोर्ट्सवियर की सबसे मशहूर कंपनी एडिडास के साथ क्लब की होम जर्सी को लांच किया, जो क्लब के उन प्रशंसकों को समर्पित है, जो श्रीनगर में हजारों की संख्या में टीम के मैच देखने के लिए आते हैं और इस क्लब को जम्मू-कश्मीर के बाहर भी समर्थन देते हैं।
 
इस क्लब की स्थापना फुटबॉल के माध्यम से कश्मीर के युवाओं की क्षमताओं को सही रास्ते पर लाने के लिए एक कश्मीरी पंडित और एक कश्मीरी मुस्लिम द्वारा वर्ष 2016 में की गई थी जिस पर पिछले वर्ष एडिडास ने हस्ताक्षर किए गए थे और इस करार को इस वर्ष भी आगे बढ़ाया गया है।
 
रियल कश्मीर की टीम पिछले आई लीग सत्र में सेमीफाइनल में पहुंचकर तीसरे स्थान पर रही थी और साथ ही वह डूरंड कप के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी। रियल कश्मीर के सह मालिक संदीप चट्टू और एडिडास इंडिया के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक मनीष सापरा ने इस मौके पर एक स्वर में कहा कि इस क्लब ने जम्मू-कश्मीर में युवाओं को नई दिशा दी है, खेल के प्रति उत्साह को पैदा किया है और घाटी में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है। टीम के युवा डिफेंडर मोहम्मद हमाद ने भी कहा कि क्लब ने युवाओं को नई ताकत दी है और भविष्य को लेकर नया दृष्टिकोण दिया है।
 
इस अवसर पर टीम के शुभंकर 'स्नो लेपर्ड' को भी पेश किया गया और संदीप चट्टू ने विश्वास व्यक्त किया कि टीम इस सत्र में भी अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखेगी और उसकी नजरें खिताब जीतने पर रहेंगी। उन्होंने साथ ही कहा कि हमारी टीम के हर मैच के साथ हमें श्रीनगर में एक सकारात्मकता दिखाई देती है, जो सुखद संकेत है। लोग हमारे हर मैच का इंतजार करते हैं और हम दूसरे राज्यों में भी जब मैच खेलते हैं तो वहां भी हमें जबरदस्त समर्थन मिलता है, चाहे बात कोलकाता की हो या फिर पूर्वोत्तर की।
 
संदीप ने कहा कि जब हमने यह क्लब शुरू किया था तो हमें उम्मीद नहीं थी कि हम इतनी जल्दी इतनी ऊंचाई तक पहुंच जाएंगे। हमारे सामने कई चुनौतियां थीं जिन पर काबू पाते हुए हमने शानदार प्रदर्शन किया। आई लीग डिवीजन 2 में अपने प्रदर्शन से हमें यह यकीन हो गया था कि हम काफी आगे तक जा सकते हैं। डिवीजन 1 में हमें एडिडास का समर्थन मिला जिसके बाद हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हमारा अब एडिडास के साथ यह दूसरा सत्र है।
 
उन्होंने कहा कि हमारे प्रशंसकों का आधार लगातार मजबूत हुआ है। न केवल हमें श्रीनगर में समर्थन मिलता है बल्कि हमें दूसरे क्लबों के फैंस भी अपना समर्थन देते हैं, जो हमारे लिए ज्यादा बड़ी बात है। हमारी टीम में काफी विविधता है। हमारे पास कश्मीरी हिन्दू, कश्मीरी मुस्लिम, बौद्ध, सिख खिलाड़ियों के अलावा जिम्बाब्वे, आईवरी कोस्ट और इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं और इन खिलाड़ियों के बीच तालमेल देखना ही सकारात्मकता है। हमाद ने भी साथ ही कहा कि टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकजुटता है।
 
एशियाई फुटबॉल परिसंघ के भारत में एक फुटबॉल लीग आईएसएल रखे जाने के प्रस्ताव और इस प्रस्ताव में रियल कश्मीर के भविष्य को लेकर पूछे जाने पर संदीप ने कहा कि विलय के लिए 2 साल का समय दिया गया है और हमें देखना है कि इसकी प्रक्रिया क्या रहेगी। हम विलय के दौरान देखेंगे कि हालात क्या रहेंगे और उसी के हिसाब से हम क्लब को लेकर कोई फैसला करेंगे।
 
मनीष सापरा ने इस मौके पर कहा कि एडिडास ने यह सीजन अनरियल फैंस ऑफ रियल कश्मीर के नाम किया है और यह जर्सी उन सभी अनरियल फैंस के लिए है, जो न केवल फुटबॉल देखते हैं बल्कि खेल के बड़े मकसद में विश्वास रखते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्वेरेव की राफेल नडाल पर सनसनीखेज जीत