Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोल्फरों के लिए कड़ी चुनौती होगा ओलंपिक गोल्फ कोर्स : गार्शिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Other Sport News
नई दिल्ली , गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (19:59 IST)
नई दिल्ली। स्पेन के गोल्फर सर्जियो गार्शिया का मानना है कि ओलंपिक गोल्फ कोर्स दुनियाभर के गोल्फरों के लिए कड़ी चुनौती होगा। 
उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक इसे करीब से देखा नहीं है लेकिन जितना देखा है, उससे यह काफी दिलचस्प लग रहा है और इस पर काफी सृजनशीलता और कल्पनाशीलता की जरूरत होगी। 
 
उन्होंने कहा कि यह कोर्स नया बना है और सभी खिलाड़ियों के लिए नया अनुभव होगा। हम इस पर पहली बार खेलेंगे लिहाजा यह कड़ी चुनौती होगी। गोल्फ 1904 ओलंपिक खेलों के बाद रियो ओलंपिक में वापसी कर रहा है तथा इसमें भाग लेना भी उनके लिए सपना सच होने जैसा है। 
 
उन्होंने कहा कि बचपन से मुझे ओलंपिक देखने का शौक है लेकिन मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन इसका हिस्सा बनूंगा, क्योंकि पिछले 100 साल से गोल्फ ओलंपिक में नहीं था। अब इसकी वापसी हुई है तो लग रहा है कि सपना सच हो गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाडा ने रियो ड्रग टेस्ट लैब को दी मान्यता