Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

555 सदस्यीय अमेरिकी दल में होंगी रिकॉर्ड 292 महिलाएं

हमें फॉलो करें 555 सदस्यीय अमेरिकी दल में होंगी रिकॉर्ड 292 महिलाएं
लॉस एंजिल्स , रविवार, 24 जुलाई 2016 (20:45 IST)
लॉस एंजिल्स। लंदन ओलंपिक में शीर्ष पर रहा अमेरिका इस बार रियो ओलंपिक में रिकार्ड 292 महिला एथलीटों सहित 555 सदस्यीय दल के साथ अपनी पदक दावेदारी पेश करेगा।
            
अमेरिकी ओलंपिक समिति ने रियो के लिएअपने 555 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है। अमेरिकी दल में जहां 263 पुरुष एथलीट शामिल किएगएहैं वहीं पहली  बार रिकार्ड 292 महिला एथलीट शामिल की गई हैं। महिला एथलीटों की संख्या के लिहाज से यह किसी भी देश की तरफ से अपने दल में शामिल की गई रिकार्ड संख्या है। लंदन ओलंपिक में अमेरिकी दल में 261 पुरुष और 269 महिला एथलीट शामिल थीं।
 
अमेरिकी दल में 68 स्वर्ण विजेता एथलीटों समेत 191 पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी शामिल हैं। अमेरिका रियो में 27 विभिन्न खेलों में तथा दांव में लगे 306 पदक स्पर्धाओं में 244 में हिस्सा लेगा। दल में शामिल किए गए191 पूर्व ओलंपियनों में तीन एथलीट छह ओलंपिक, सात एथलीट पांच बार, 19 एथलीट चार बार, 50 एथलीट तीन बार और 112 एथलीट दो बार ओलंपिक में शिरकत कर चुके हैं। इनमें से 68 स्वर्ण पदक विजेता एथलीटों में से 53 ने लंदन में स्वर्ण पदक जीता था और वे रियो में अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे।  
 
अमेरिकी दल में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र तैराकी के बादशाह माइकल फेल्प्स होंगे, जिन्होंने अब तक खेलों के महाआयोजन में 18 स्वर्ण समेत कुल 22 पदक जीते हैं। इसके अलावा ट्रैक एंड फील्ड एलसन फेलिक्स पर भी निगाहें रहेंगी जिन्होंने चार स्वर्ण समेत कुल छह पदक जीते हैं। चार बार की ओलंपिक चैंपियन स्टार टेनिस महिला युगल वीनस तथा सेरेना विलियम्स भी इस बार रियो में अपने खिताब का बचाव करने और पांचवीं बार इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने के लक्ष्य के साथ उतरेंगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

74 किग्रा खाली रहेगा या जाएगा कोई पहलवान!