Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैराथन धाविका जैशा ने कहा, रियो में मैं मर सकती थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rio Olympics 2013
, सोमवार, 22 अगस्त 2016 (18:45 IST)
नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ी ओपी जैशा ने रियो ओलंपिक में 42 किलोमीटर की महिला मैराथन स्पर्धा को याद करते हुए कहा कि ‘मैं वहां मर सकती थी’ क्योंकि मुझे पानी और एनर्जी ड्रिंक मुहैया नहीं कराया गया जबकि भारत को निर्धारित स्टेशन दिए गए थे। मैं तीन घंटे तक बेहोश रही, लेकिन मेरी सुध लेने वाला कोई नहीं था। मेरा तापमान काफी ऊंचा हो गया था और मुझे बर्फ पर लिटाया गया। मेरे दोनों हाथों में ग्लूकोज चढ़ाया गया ताकि मैं जल्दी से जल्दी से होश में आ सकूं। 
हर 2 किलोमीटर पर हाईड्रेशन पाइंट रहता है। भारत की तरफ से वहां पर कोई अधिकारी नहीं था। कुल 15 पाइंट थे, लेकिन वहां पर उसे पानी या एनर्जी ड्रिंक्स देने वाला कोई नहीं था। 30 किलोमीटर तक दौड़ने के बाद जैशा को पानी नहीं मिला। नियम यह है कि मैराथन दौड़ में हाईड्रेशन पाइंट दौड़ने वाले एथलीट के देश का होता है न कि आयोजकों का लेकिन वहां पर भारतीय अधिकारी नदारद थे। 
 
जैशा रियो ओलंपिक की महिला मैराथन स्पर्धा में निराशाजनक 2 घंटे 47 मिनट 19 सेकंड के समय से 89वें स्थान पर रही थी। जैशा ने कहा, ‘वहां काफी गर्मी थी। स्पर्धा सुबह नौ बजे से थी, मैं तेज गर्मी में दौड़ी। हमारे लिए कोई पानी नहीं था, न ही कोई एनर्जी ड्रिंक थी और न ही कोई खाना। केवल एक बार आठ किलोमीटर में रियो आयोजकों से मुझे पानी मिला, जिससे कोई मदद नहीं मिली। सभी देशों के प्रत्येक दो किलोमीटर पर अपने स्टॉल थे लेकिन हमारे देश का स्टॉल खाली था। वहां कोई नहीं था।’
 
जैशा फिनिश लाइन पर मैराथन पूरी करने के बाद गिर गयी थी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा जहां उनके कोच निकोलई स्नेसारेव की एक डाक्टर से बहस हो गयी और फिर उन्हें स्थानीय पुलिस ने आधे दिन के लिए हिरासत में लिया।
 
जैशा ने कहा, ‘हमें हमारे तकनीकी अधिकारियों द्वारा ड्रिंक दी जानी थी, यह नियम है। हम किसी अन्य टीम से पानी नहीं ले सकते। मैंने वहां भारतीय बोर्ड देखा लेकिन वहां कुछ नहीं था। मुझे काफी परेशानी हो रही थी। मैं रेस के बाद बेहोश हो गई। मुझे ग्लूकोज दिया गया, मुझे लगा कि मैं मर जाउंगी।’ 
 
जैशा ने स्नेसारेव की बहस के कारण को स्पष्ट करते हुए कहा, ‘मेरे कोच बहुत गुस्से में थे और वह डॉक्टरों से भिड़ गए। कोच ने सोचा कि मैं मर गई हूं। उन्होंने डॉक्टरों को धक्का दिया और मेरे कमरे में घुस गए क्योंकि वह जानते थे कि अगर मुझे कुछ भी हो गया तो उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाएगा।’ इस धाविका ने दावा किया कि उसने जब स्टॉल पर पूछा कि उसे पानी क्यों नहीं मुहैया कराया गया तो अधिकारियों से उसे कोई जवाब नहीं मिला।
 
जैशा ने ‘टाइम्स नाउ’से कहा, ‘मैंने अधिकारियों से पूछा कि हमारे लिए वहां पानी क्यों नहीं था लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मैं नहीं जानती कि वे क्या कर रहे थे। भारतीय एथलेटिक्स दल में काफी लोग थे, कोई भी यह काम कर सकता था।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि वे कहां थे। मैं बहुत बुरी स्थिति में थी। मेरे कोच को डाक्टर से र्दुव्‍यवहार का दोषी ठहराया गया लेकिन उन्हें बताया गया कि जैशा लगभग मर गयी है, वह क्या करते?’ वहीं भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने कहा कि रियो में भारतीय अधिकारियों को एथलीट या उनके कोचों द्वारा किसी भी ड्रिंक की विशेष जरूरत के बारे में नहीं बताया गया था।
 
एएफआई के सचिव सी के वाल्सन भी रियो में मौजूद थे, उन्होंने कहा, ‘यह आयोजकों की जिम्मेदारी होती है कि वे पानी और एनर्जी ड्रिंक मुहैया कराए। इसके लिए पूरे कोर्स में पानी और एनर्जी ड्रिंक के कई स्टेशन होते हैं। हम भी अपने एथलीटों को पानी और एनर्जी ड्रिंक दे सकते थे लेकिन किसी ने भी और न ही उनके कोचों ने हमें इसके बारे में सूचित किया कि उन्हें अलग से पानी और एनर्जी ड्रिंक की जरूरत है।’
 
जब इस घटना के बारे में खेल मंत्री विजय गोयल से पूछा गया तो उन्होंने कि यह भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की जिम्मेदारी थी। उन्होंने कहा, ‘हर बार कोई छोटी घटना होती है तो हम इसका संज्ञान लेते हैं। यह एएफआई का काम था, यह महासंघ की जिम्मेदारी है, उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी।’ 
 
जैशा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि इसके लिए किसे दोषी ठहराया जाना चाहिए। शायद किसी ने मैराथन की गंभीरता महसूस नहीं की जबकि हमें 42 किमी की दूरी तय करनी होती है।’ वाल्सन ने यह भी कहा कि 3000 मीटर स्टीपलचेज धाविका सुधा सिंह ने रियो से रवाना होने से एक दिन पहले ही खेल गांव के पॉलीक्लिनिक से दवाईयां ली थी।
 
वह आज तड़के ही यहां पहुंचे हैं, उन्होंने कहा, ‘जैशा जब मैराथन रेस की फिनिश लाइन पर बेहोश हो गई थी, तब उसका इलाज खेल गांव के पॉलीक्लिनिक में ही हुआ था। सुधा सिंह ने भी रियो से रवानगी से एक दिन पहले तबियत खराब होने की शिकायत की थी और उन्होंने पॉलीक्लिनिक से दवाईयां ली थी।’(वार्ता/वेबदुनिया) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहलवान नरसिंह ने खुद ली थी टेबलेट : कैस