Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहलवान लाएंगे भारत के लिए पदक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rio Olympics 2016 Wrestling Federation of India
नई दिल्ली , शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (18:40 IST)
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे भारतीय पहलवान रियो ओलंपिक में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और कुश्ती के तारणहार साबित होंगे। 
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण ने यह बात रियो के लिए रवाना होने से पहले कही। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि रियो में कुश्ती ही नहीं, दूसरे खेलों में भी भारत को पदक हासिल होंगे। उन्हें अन्य खेलों में भारत के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने देशवासियों से भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करने और धैर्य बनाए रखने की अपील की। 
 
कुश्ती के संभावित पदकों के बारे में उन्होंने कहा कि मैं इस समय पदकों की संख्या बताकर पहलवानों पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहता। पुरुष पहलवानों ने जॉर्जिया में और महिला पहलवानों ने बुल्गारिया में कड़ा अभ्यास किया है। इससे पहले हमारे काबिल कोचों के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिविरों में भी पहलवानों ने काफी मेहनत की है। 
 
उन्होंने कहा कि यह वक्त है कि पहलवानों को अपना स्वाभाविक प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने का। रियो में कुश्ती के मुकाबले 14 अगस्त से शुरू हो रहे हैं। पहले 3 दिन ग्रीको रोमन शैली के मुकाबले होंगे जिनमें भारत की ओर से रवीन्द्र खत्री और हरदीप चुनौती रखेंगे। 
 
अगले 2 दिन महिलाओं के मुकाबले होंगे। 17 अगस्त को बबीता और 18 अगस्त को विनेश फोगाट तथा साक्षी मलिक चुनौती रखेंगी। आखिरी 3 दिन फ्रीस्टाइल शैली के मुकाबले होंगे। 19 अगस्त को नरसिंह यादव और संदीप तोमर जबकि 21 अगस्त को योगेश्वर दत्त चुनौती रखेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विजय गोयल को रियो से बुलाने की राज्यसभा में उठी मांग