रियो डी जेनेरियो। अमेरिकी किशोरी वर्जिनिया थ्रैशर ने शनिवार को निशानेबाजी में अपने आखिरी शॉट के साथ रियो ओलंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 19 साल की खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही है।
वर्जिनिया ने डियोडोरो शूटिंग स्थल में 10 मीटर एयर रायफल प्रतिस्पर्धा में खिताब अपने नाम किया। उन्होंने चीन की दू ली को करीबी शिकस्त दी। अमेरिकी खिलाड़ी ने 208 अंक अर्जित किए जो 2004 के एथेंस खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली दू से एक अंक ज्यादा थे। चीन की गत विजेता यी सिलिंग ने कांस्य पदक जीता।
न्यूयार्क की रहने वाली वर्जिनिया के लिए ओलंपिक खेलों में पर्दापण सपने जैसे साबित हुआ। उन्होंने चार साल पहले ही खेलना शुरू किया। (भाषा)