नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रियो ओलंपिक में उतरने जा रहे भारतीय एथलीटों को सोमवार को जहां अपनी शुभकामनाएं दी, वहीं केंद्रीय खेलमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी इस बार ओलंपिक में नया इतिहास रचेंगे।
जितेंद्र ने ओलंपियंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ओएआई) को लांच करने के बाद कहा कि मुझे खेलमंत्री की जिम्मेदारी संभाले हुए अभी 2 सप्ताह का ही समय हुआ है, लेकिन मैं देश के 130 करोड़ लोगों की ओर से कहना चाहता हूं कि इस बार रियो ओलंपिक में हमारे पदकों की संख्या लंदन के मुकाबले दोगुनी होगी।
खेलमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद ओलंपिक एथलीटों से कहा कि प्रधानमंत्री सहित देश के सभी लोगों की नजरें आप पर लगी हुई हैं और हम सभी उम्मीद करते हैं कि खेलों के महाकुंभ में आप भारत को गौरवान्वित करेंगे। हालांकि मैं किसी तरह की पदक संभावना की घोषणा कर खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनाना चाहता हूं लेकिन मुझे यकीन है कि आप इस बार इतिहास रचेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ी, कोच और अधिकारी भी मौजूद थे। जितेंद्र सिंह ने खेलों और खिलाड़ियों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की थी और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी थीं। इससे पता लगता है कि सरकार खेलों को लेकर कितनी गंभीर है तथा मोदीजी ने खिलाड़ियों के साथ 45 मिनट का समय बिताया।
उन्होंने कहा कि ओलंपिक में पदक जीतने के साथ राष्ट्र गौरव जुड़ा हुआ है। आप सभी एथलीटों पर भारी जिम्मेदारी है, क्योंकि आप ओलंपिक में देश के राजदूत रहेंगे। ओलंपिक के दौरान पूरे देश की निगाहें आप पर रहेंगी और हमारी शुभकामनाएं आपके साथ रहेंगी।
जितेंद्र सिंह ने इस मौके पर पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद के जल्द स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करते कहा कि सरकार ने शाहिद के इलाज के खर्चे के लिए 10 लाख रुपए और मंजूर किए हैं ताकि उनके परिवार को किसी तरह की परेशानी न हो। (वार्ता)