Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भव्यता और तड़क-भड़क से दूर होगा 'रियो' का उद्घाटन समारोह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Other Sports News
रियो डी जेनेरो , मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (20:38 IST)
रियो डी जेनेरो। ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह आम तौर पर भव्य पैमाने पर आयोजित करने के लिए याद किए जाते हैं लेकिन 5 अगस्त से शुरू होने वाले रियो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह भव्यता की परंपरा को तोड़ते हुए तड़क-भड़क से दूर रहेगा।
            
रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के कार्यकारी निर्माता मार्को बैलिच ने खेलों के शुरू होने से तीन दिन पहले कहा कि माराकाना स्टेडियम में होने वाला उद्घाटन समारोह ब्राजील के मौजूदा हालात और आर्थिक स्थिति के हिसाब से ही आयोजित किया जाएगा। बैलिच 2014 के सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक खेलों सहित कई खेलों के समारोहों से जुड़े रहे हैं।
 
बैलिच ने कहा कि ब्राजील की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह तड़क-भड़क और भव्यता वाला समारोह नहीं होगा। ब्राजील 1930 के दशक के बाद से अपनी सबसे बड़ी आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। खेल आयोजकों को धन की कमी का सामना करना पड़ रहा है और वे स्थलों और परियोजनाओं को तेजी से पूरा कर रहे हैं ताकि खेलों के महाकुंभ का सफल आयोजन किया जा सके।
           
उन्होंने कहा कि रियो उद्घाटन समारोह में बीजिंग ओलंपिक की भव्यता, एथेंस ओलंपिक के जबरदस्त स्पेशल इफेक्ट्स और लंदन ओलंपिक की तकनीकी कुशलता नहीं होगी। यह हमारे देश की मौजूदा स्थिति के अनुरूप का उद्घाटन समारोह होगा।
 
रियो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में 2.1 करोड़ डॉलर का खर्च आने का अनुमान है जबकि चार साल पहले हुए  लंदन ओलंपिक में 4.2 करोड़ डॉलर का खर्च आया था। उद्घाटन समारोह 'निरंतरता, ब्राजीली लोगों की मुस्कुराहट और भविष्य की उम्मीद' के संदेश पर आधारित होगा।
                   
बैलिच ने कहा कि ब्राजील के पास दुनिया का आखिरी बड़ा जंगल अमेजन रेन फॅारेस्ट है। हमें इस जंगल का ध्यान रखने की जरूरत है। हम 'उम्मीद का संदेश' को दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं। यह समारोह मौजूदा परिपेक्ष्य में होगा । हम स्पेशल इफेक्ट्स के बिना भी लोगों से भविष्य के बारे में बात कर सकते हैं। हमें यह नहीं दिखाना है कि ब्राजील कितना अच्छा और कितना आधुनिक है।
 
ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह अंतिम समय तक गोपनीय रखे जाते हैं और आखिरी सेकंड तक यह नहीं पता होता है कि ओलंपिक ज्योति को कौन प्रज्जवलित करेगा। बैलिच ने बताया कि ओलंपिक ज्योति पूर्व ओलंपिक समारोह की तरह विशाल नहीं होगी जिसमें पहले निकलने वाली विशाल लपटें मीलों दूर से दिखाई देती थीं।
 
बैलिच ने कहा कि ओलंपिक ज्योति में इस बार विशाल लपटें नहीं होंगी। जब हम निरंतरता की बात करते हैं तो विशाल पैमाने पर गैस बरबाद करने का कोई औचित्य नहीं है। यह एक छोटी ओलंपिक ज्योति होगी। ओलंपिक ज्योति को ओलंपिक स्टेडियम के टिकट धारक ही देख पाएंगे जबकि उसकी एक प्रतिकृति मध्य रियो में लगाई जाएगी, जहां प्रशंसक फोटो ले सकेंगे।
           
उद्घाटन समारोह में 4800 कलाकार हिस्सा लेंगे और उनके साथ इन खेलों में उतरने वाले 11 हजार एथलीट स्टेडियम में प्रवेश करेंगे। ट्रैक की कमी के कारण ये खिलाड़ी फुटबॉल क्षेत्र में एकत्रित होंगे।
           
समारोह के निर्माता ने कहा कि उद्घाटन समारोह का एक उद्देश्य होना चाहिए। हमें निरंतरता और भविष्य के लिए  सकारात्मक सोच दिखानी चाहिए। ज्यादा आडंबर अच्छा नहीं होता है। हो सकता है कि ऐसे समारोह से बहुत लोग खुश न हो पाएं लेकिन हम एक सीधी सोच रखते हैं और इसी सोच के अनुसार इस समारोह को पेश करेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुक्‍केबाज एमसी मैरीकॉम ने राज्‍यसभा में पूछा यह सवाल...