Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रियो पैरालंपिक में उतरेगा 17 सदस्यीय भारतीय दल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rio Paralympic Indian team
नई दिल्ली , शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (21:22 IST)
नई दिल्ली। ब्राजील के रियो डी जेनेरो में 7 से 18 सितंबर तक होने वाले पैरालंपिक खेलों में 17 सदस्यीय भारतीय दल उतरेगा। भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम में भारतीय पैरालंपिक एथलीटों को मोबाइल फोन और लैपटॉप वितरित किए जाने के बाद बताया कि इस बार 17 भारतीय खिलाड़ियों का दल रियो पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेगा जो ऐतिहासिक है।
इंद्रजीत ने बताया कि पिछले लंदन पैरालंपिक में मात्र पांच खिलाड़ियों को ही कोटा मिल सका था लेकिन इस बार इस संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी विदेशों में होने वाली स्पर्धाओं में क्वालीफाई कर कोटा हासिल करते हैं जबकि कुछ को उनके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर कोटा दिया जाता है। 
भारतीय दल इस प्रकार है :  अंकुर धामा (1500 मी दौड़), मारियप्पन टी (ऊंची कूद), वरुण सिंह भाटी (ऊंची कूद), शरद कुमार (ऊंची कूद), राम पाल (ऊंची कूद), सुंदरसिंह गुर्जर (भाला फेंक), देवेन्दर (भाला फेंक), रिंकू (भाला फेंक), संदीप (भाला फेंक), नरेन्द्र (भाला फेंक), अमित कुमार (क्लब थ्रो, चक्का फेंक), धरमबीर (क्लब थ्रो), दीपा मलिक (शॉट पुट) फरमान बाशा (पॉवरलिफ्टिंग), सुयश नारायण जाधव (तैराकी), नरेश कुमार शर्मा (निशानेबाजी) और पूजा (तीरंदाजी)।  (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक में पदक जीतने पर पूरे देश में एक दिन की छुट्टी