Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नौंवें विम्बलडन खिताब के लिए उतरेंगे रोजर फेडरर

Advertiesment
हमें फॉलो करें नौंवें विम्बलडन खिताब के लिए उतरेंगे रोजर फेडरर
लंदन , रविवार, 1 जुलाई 2018 (22:28 IST)
लंदन। ग्रैंड स्लैम खिताबों के बेताज बादशाह, गत चैंपियन और विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर सोमवार से शुरू हो रहे साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर नौंवां खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे।

 
 
36 वर्ष के फेडरर को उनके दूसरी रैंकिंग पर होने के बावजूद उनके ग्रास कोर्ट रिकॉर्ड को देखते हुए शीर्ष वरीयता दी गई है और पहले दौर में उनका मुकाबला डुसान लाजोविच से होगा। फेडरर हाल में हाले टूर्नामेंट के फाइनल में हारे थे लेकिन वह नौंवीं बार यहां खिताब जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। 
 
दूसरी वरीयता प्राप्त और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल अपने अभियान की शुरुआत इजराइल के डूडी सेला के खिलाफ मैच से करेंगे। रिकॉर्ड 11वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतकर विंबलडन में उतर रहे नडाल दो बार ग्रास कोर्ट का यह खिताब जीत चुके हैं। नडाल 2011 के बाद से इस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में नहीं पहुंचे हैं। नडाल ने यहां 2008 और 2010 में दो बार खिताब जीता है। 
 
महिला वर्ग में गत चैंपियन स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा का पहला मुकाबला ब्रिटेन की नाओमी ब्रोअडी से होगा। मुगुरुजा को अपना खिताब बचाने में नंबर एक रोमानिया की सिमोना हालेप, पूर्व नंबर एक रूस की मारिया शारापोवा, आठवीं वरीय चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा से चुनौती मिलेगी। 
 
महिलाओं में सात बार की चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता जिन्हें उनके विम्बलडन रिकॉर्ड को देखते हुए उनकी विश्व में 183वीं रैंकिंग के बावजूद 25वीं वरीयता दी गयी है। अपने बच्चे के जन्म के बाद से पहला विम्बलडन खेल रही सेरेना कुल 23 ग्रैंड स्लेम जीत चुकी हैं। 
 
सेरेना ने फ्रेंच ओपन में शारापोवा के खिलाफ अपना मैच छोड़ दिया था। रोमानिया की सिमोना हालेप को शीर्ष वरीयता मिली है। रूस की मारिया शारापोवा को 24वीं और सेरेना की बड़ी बहन वीनस को नौवीं वरीयता मिली है। इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में आयोजक एटीपी रैंकिंग को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं और खिलाड़ी के यहां के प्रदर्शन को रैंकिंग में वजन देते हैं। 
 
विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी क्रोएशिया के मारिन सिलिच को तीसरी और तीसरे नंबर के जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को चौथी वरीयता मिली है। हाल में कोर्ट पर लौटे और यहां दो बार चैंपियन रह चुके ब्रिटेन के एंडी मरे को इस बार वरीयता नहीं दी गई है। 
 

चोट से उबरने के बाद ब्रिटेन के एंडी मरे को हाल में क्वींस क्लब के पहले दौर में पराजय मिली थी जबकि सर्बिया के नोवाक जोकोविच फाइनल में क्रोएशिया के मारिन सिलिच से हारे थे। मरे ने 2013 और 2016 में तथा जोकोविच ने 2011, 2014 और 2015 में यहां खिताब जीते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : मैसी-रोनाल्डो की विदाई के बीच नए स्टार बने एमबापे