Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गत चैंपियन रोजर फेडरर विम्बलडन से बाहर, केविन एंडरसन ने क्वार्टर फाइनल में हराया

हमें फॉलो करें गत चैंपियन रोजर फेडरर विम्बलडन से बाहर, केविन एंडरसन ने क्वार्टर फाइनल में हराया
लंदन , बुधवार, 11 जुलाई 2018 (23:53 IST)
लंदन। गत चैंपियन रोजर फेडरर आज यहां दो सेट की बढ़त और मैच प्वाइंट हासिल करने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में शिकस्त के साथ विम्बलडन से बाहर हो गए। दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने पांच सेट तक चले मुकाबले में ग्रासकोर्ट के 'बादशाह' फेडरर को 2-6, 6-7, 7-5, 6-4, 13-11 से पराजित किया।
 
वर्ष 2013 में सर्जेइ स्टाखोवस्की के खिलाफ दूसरे दौर में उलटफेर भरी हार के बाद यह विम्बलडन में फेडरर का सबसे खराब प्रदर्शन है। आठवें वरीय एंडरसन रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए अब 2016 के उप विजेता मिलोस राओनिक और अमेरिका के नौवें वरीय जान इसनर के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। 
 
एंडरसन ने कहा, ‘दो सेट से पिछड़ने के बाद मैंने संघर्ष जारी रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यहां विंबलडन में रोजर फेडरर को हराना मैं याद रखूंगा, विशेषकर इस तरह के करीबी मैच में।’

 
बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर पहले दो सेट जीतकर विंबडलन में लगातार पांचवें सेमीफाइनल की ओर बढ़ रहे थे लेकिन एंडरसन इसके बाद जोरदार वापसी करने में सफल रहे। फेडरर ने पहले दो सेट जीतकर विम्बलडन में लगातार 34 सेट जीतने के अपने ही रिकार्ड की बराबरी भी की जो उन्होंने 2005 और 2006 के दौरान बनाया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विम्बलडन : नोवाक जोकोविच विम्बलडन के सेमीफाइनल में