Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोजर फेडरर 'लॉरियस अवॉर्ड' से सम्‍मानित

हमें फॉलो करें रोजर फेडरर 'लॉरियस अवॉर्ड' से सम्‍मानित
, बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (23:28 IST)
मोनाको। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को बुधवार को प्रिंस एल्बर्ट और प्रिंसेस चार्लीन की मौजूदगी में पांचवें और छठे लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्टस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पुरुष टेनिस में आइकन बन चुके फेडरर ने लॉरियस अवॉडर्स के इतिहास में सबसे अधिक छह बार पुरस्कार जीते हैं।


इन पुरस्कारों को ग्रहण करने के बाद फेडरर ने कहा, मेरे लिए यह बेहद खास पल है। लोग जानते हैं कि मैं अपने लॉरियस अवॉडर्स को कितनी अहमियत देता हूं, इसलिए एक और पुरस्कार जीतना शानदार अनुभव है लेकिन एक साथ दो जीतना सचमुच बिलकुल अलग सम्मान है। मेरे लिए पूरी तरह अनापेक्षित है। मैं खुश हूं और लॉरियस अकादमी को इस समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन फेडरर ने कहा, यह मेरे लिए अविस्मरणीय साल था। 2016 के बाद वापसी करना बहुत मुश्किल था, और ये पुरस्कार वापसी के मेरे प्रयास को यादगार बनाते हैं। जब मैंने 2005 में अपना पहला लॉरियस पुरस्कार जीता था तब आपने अगर आपने कहा होता कि मैं छह लॉरियस पुरस्कार जीत लूंगा तो मैं आप पर विश्वास नहीं करता। यह एक अद्भुत सफर रहा है।

लॉरियस वर्ल्ड स्पोटर्स अकादमी द्वारा दिया जाने वाला यह सालाना खेल पुरस्कार है। खेलों की महान हस्तियां इसके लिए वोटिंग करती हैं और एक कैलेंडर वर्ष की उपलब्धियों के लिए यह पुरस्कार दिए जाते हैं। इस साल यह 2017 कैलेंडर वर्ष में खिलाड़ियों की सफलता के लिए दिया गया। इस साल हॉलीवुड सुपरस्टार बेनेडिक्ट कम्बरबैच ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की और मशहूर गायिका और गीतकार एमिली सैंडे ने इस कार्यक्रम के दौरान परफॉर्म किया।

स्पोटर्समैन ऑफ द ईयर कैटेगरी में फेडरर को स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल औऱ पुर्तगाली फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कड़ी टक्कर मिली। ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन जीतने वाले फेडरर को घुटने की गंभीर चोट से उबरकर असाधारण सफलता हासिल करने के लिए कमबैक ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी दिया गया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'देवधर ट्रॉफी' में नहीं खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन