Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूएस ओपन : फेडरर और नडाल सेमीफाइनल से एक कदम दूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूएस ओपन : फेडरर और नडाल सेमीफाइनल से एक कदम दूर
, मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (17:52 IST)
न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल और तीसरी रैंकिंग के रोजर फेडरर के बीच यूएस ओपन में बहुप्रतीक्षित संभावित सेमीफाइनल का इंतज़ार दोनों दिग्गजों के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के साथ अब खत्म होता नज़र आ रहा है
        
पुरुष एकल के चौथे दौर के मुकाबलों में शीर्ष वरीय नडाल ने यूक्रेन के एलेक्सांद्र डोल्गोपोलोव को लगातार सेटों में 6-2, 6-4, 6-1 से मात दी, जबकि तीसरी वरीय स्विटजरलैंड के फेडरर ने 33वीं सीड जर्मनी के फिलीप कोलश्रेबर को लगातार सेटों में 6-4 6-2 7-5 से हराया।
        
वर्ष 2009 के चैंपियन और बुखार से ग्रसित 24वीं वरीय जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने छठी वरीय आस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम को पांच सेटों के संघर्ष में 1-6, 2-6, 6-1, 7-6, 6-4 से पीटते हुए  क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बुखार के कारण मैच से पूर्व अर्जेंटीना के खिलाड़ी को दवाइयां भी लेनी पड़ीं, लेकिन पहले दोनों सेट हारने के बावजूद उन्होंने कमाल की वापसी करते हुए  अगले तीनों सेट अपने नाम कर रोमांचक अंदाज़ में जीत दर्ज कर ली।
       
पोत्रो ने मैच के बाद कहा, हे मेरे भगवान, मुझे नहीं पता था कि मैं जीत गया। मैं क्या कह सकता हूं इस तरह के मैच के बारे में। मैं पिछले दो दिनों से बीमार था और मैंने केवल अपने खेल में सुधार की कोशिश की। उन्होंने स्टेडियम में बैठे अर्जेंटीना के प्रशंसकों का भी धन्यवाद किया।
 
पोत्रो के लिए हालांकि अगली चुनौती मुश्किल होने वाली है जहां उनके सामने क्वार्टर फाइनल में पांच बार के यूएस ओपन चैंपियन फेडरर की चुनौती रहेगी। हालांकि न्यूयॉर्क में अपने करियर के एकमात्र ग्रैंड स्लेम के लिए वे फाइनल में फेडरर को हरा चुके हैं।
        
तीसरी सीड स्विस खिलाड़ी ने मैच में कोलश्रेबर के खिलाफ 11 एस और 39 विनर्स लगाए  और एक घंटे 45 मिनट में अपना मैच जीता। हालांकि मैच के बीच में ही फेडरर को पीठ दर्द की वजह से रूकना पड़ा। उन्होंने कहा, मुझे बीच में ही अपनी मांसपेशियों में दर्द महसूस हुआ। मैं सेट ब्रेक के बाद इसे ठीक कर लेना चाहता था। अब सब ठीक है, कोई चिंता की बात नहीं है।
        
नंबर वन नडाल ने भी अपने मैच में आराम से जीत दर्ज की और फ्रेंच ओपन चैंपियन अब अंतिम आठ के मैच में रूस के आंद्रे रूबलेव का सामना करेंगे, लेकिन स्पेनिश खिलाड़ी को 19 साल के रूबलेव से सतर्क रहना होगा जिन्होंने नौवीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन को 7-5, 7-6, 6-3 से उलटफेर का शिकार बना लिया।
       
महिला एकल के मुकाबलों में नंबर वन खिलाड़ी चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा ने अमेरिका की जैनिफर ब्राडी को लगातार सेटों में एकतरफा तरीके से 6-1, 6-0 से हराया। उनके सामने अब 20वीं सीड अमेरिका की कोको वेंडेवेगे की चुनौती रहेगी, जिन्होंने लूसी सफारोवा को 6-4, 7-6 से मात दी। 
         
अमेरिका की मैडिसन की ने अपने चौथे दौर के मुकाबले में 52 बेजा भूलें और 46 विनर्स लगाने के बाद चौथी वरीय यूक्रेन की एलीना स्वीतोलीना पर 7-6, 1-6, 6-4 से जीत दर्ज करते हुए  घरेलू चुनौती को मज़बूत बनाए रखा। 15वीं सीड मैडिसन अब विश्व की 418वें नंबर की खिलाड़ी एस्तोनिया की काइया कानेपी का सामना करेंगी, जिन्होंने रूस की डारिया कसात्किना को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से चौंकाया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहन बोपन्ना की 'यूएस ओपन' में चुनौती समाप्त