Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

US OPEN क्वार्टर फाइनल में रोजर फेडरर को ग्रेगॉर दिमित्रोव से मिली शिकस्त

हमें फॉलो करें US OPEN क्वार्टर फाइनल में रोजर फेडरर को ग्रेगॉर दिमित्रोव से मिली शिकस्त
, बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (10:37 IST)
यूएस ओपन (US OPEN) के क्‍वार्टर फाइनल में स्‍विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger federer) को हार का सामना करना पड़ा। उन्‍हें ग्रेगॉर दिमित्रोव ने 3-6,6-4,6-4, 6-2 से हरा दिया। पांच सेटों तक चले इस मुकाबले में विश्‍व के नंबर तीन के खिलाड़ी रोजर फेडरर को हार का सामना करना पड़ा। 
webdunia
ग्रेगॉर दिमित्रोव विश्‍व के 78वें नंबर के खिलाड़ी हैं। ग्रेगॉर दिमित्रोव पहली बार किसी ग्रैंड स्‍लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

उधर आठवीं वरीयता प्राप्‍त सेरेने विलियम्‍स वुमन्‍स सिंगल्‍स के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं। सेरेना ने आठवें नंबर की खिलाड़ी कियांग को सीधे सेटों में 6-1, 6-0 से हरा दिया। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला यूक्रेन की एलिना स्‍वितोलिना से होगा।
 
भारत आना चाहते हैं फेडरर : रोजर फेडरर फिर भारत आना चाहते हैं। फेडरर का मानना है कि भारतीय लोग काफी जुनूनी और ऊर्जावान हैं। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने एक रिटेल कंपनी यूनिक्लो के साथ बातचीत में भारत आने की इच्छा जताई।
 
यूनिक्लो इंडिया ने अपने इंस्टग्राम पर फेडरर के हवाले से लिखा कि मुझे भारत पंसद हैं। मैं वहां का दौरा करना और खेलना चाहता हूं। यह काफी ऊर्जावान देश है, जहां काफी लोग एक साथ रहते हैं। फेडरर 2006, 2014 और 2015 में भारत आ चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA World Cup का लोगो हुआ लांच, जानिए क्या है इसका मतलब