Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युवाओं को फिटनेस में सुधार करने की जरूरत : रोहन बोपन्ना

Advertiesment
हमें फॉलो करें Other Sports News
चंडीगढ़ , रविवार, 17 जुलाई 2016 (20:01 IST)
चंडीगढ़। रोहन बोपन्ना ने रविवार को भारतीय युवाओं को चुनौतीपूर्ण हालातों से निपटने के लिए फिट होने की सलाह दी, क्योंकि उन्हें साकेत मायनेनी के फिटनेस के कारण नहीं खेलने से दक्षिण कोरिया के खिलाफ एशिया ओसनिया ग्रुप एक डेविस कप का चौथा मुकाबला खेलना पड़ा।
मायनेनी को शुक्रवार को गर्म और उमसभरी परिस्थितियों में दूसरे एकल मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव से जूझना पड़ा था। इसके कारण बोपन्ना को 4 साल बाद डेविस कप में एकल मैच खेलने के लिए बाध्य होना पड़ा लेकिन उन्होंने बाएं हाथ के चुंग होंग पर 3-6, 6-4, 6-4 की जीत से भारत को 4-0 से आगे कर दिया।
 
केवल मायनेनी ही नहीं बल्कि कोरिया के योंग कु लिम और सियोंग चान होंग को भी हालातों से जूझना पड़ा। उन्हें भी मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था। बोपन्ना ने मैच के बाद कहा कि युवाओं को अगर 5 सेट खेलने पड़ें तो खेलने के लिए फिट होना पड़ेगा। 
 
बोपन्ना ने कहा कि उन्हें पूरी तरह से तैयार होना होगा। सौभाग्य से हम पहले दिन 2-0 से आगे हो गए थे और शनिवार को इसे जीतने में सफल रहे थे। अगर हम एक भी मैच गंवा देते तो इनमें से एक खिलाड़ी को आज खेलने के लिए आना ही पड़ता। 
 
उन्होंने कहा कि हम सीख रहे हैं। यह तकनीकी फैसला था। कप्तान और कोच को बैठकर समझना होगा और फैसला करना होगा कि किस खिलाड़ी की (परिस्थितियों के अनुरूप) जरूरत है। हमें इन चीजों पर ध्यान लगाने की जरूरत है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रवींद्र जडेजा ने शेरों के साथ सेल्फी मामले में दर्ज कराया बयान