Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रोनाल्डो चौथी बार बने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

हमें फॉलो करें रोनाल्डो चौथी बार बने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
ज्यूरिख , मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (09:01 IST)
ज्यूरिख। पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान और स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड के स्टार फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी और बार्सिलोना के फारवर्ड लियोनेल मैसी को पछाड़कर चौथी बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीत लिया।
 
फीफा अध्यक्ष जियानो इन्फेंटिनो ने एक समारोह में रोनाल्डो को 'प्लेयर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार प्रदान किया। रोनाल्डो ने इससे पहले 2008, 2013 और 2014 में इस पुरस्कार को अपने नाम किया था। उन्होंने गत वर्ष दिसंबर में बैलेन डी ओर का पुरस्कार भी जीता था।
 
31 वर्षीय रोनाल्डो ने गत वर्ष 57 मैचों में 55 गोल किए थे और 16 गोल करने में मदद किए थे। उनकी मौजूदगी में उनकी टीम ने गत वर्ष चार ट्राफी अपने नाम की थी। पुरस्कारों की दौड़ में मैसी दूसरे और फ्रांस के एंटोनियो ग्रिएजमैन तीसरे नंबर पर रहे।
 
गत वर्ष पुर्तगाल को यूरो कप जिताने वाले रोनाल्डो को कुल 34.54 प्रतिशत वोट मिले जबकि मैसी को 26.42 और ग्रिएजमैन को 7.53 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए। 
 
रोनाल्डो ने  पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा कि यह वर्ष मेरे लिए अब तक सबसे शानदार वर्ष रहा है। पुर्तगाल के लिए खिताब जीतना काफी शानदार था। मैं इससे बहुत खुश हूं। निश्चित रूप से चैंपियंस लीग और क्लब विश्वकप को मैं कभी नहीं भूल सकता। हमने शानदार तरीके से वर्ष का समापन किया। व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर कई खिताब जीतने से मैं बहुत खुश हूं और मुझे इस पर गर्व हैं।
 
कप्तान ने कहा कि इसके लिए मैं अपनी राष्ट्रीय टीम, रियाल मैड्रिड, मेरे कोच, परिवार और यहां आए मेरे बेटे और भाई का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मुझे वोट करने के लिए आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद। इससे ज्यादा मुझे और कुछ नहीं कहना। मुझे लगता है कि मुझसे ज्यादा यह पुरस्कार मेरे बारे में बोलता है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेबसाइट पर धोनी की जगह सुशांत की फोटो