मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद विभिन्न खेलों से जुड़ते जा रहे हैं और फुटबॉल तथा बैडमिंटन के बाद अब उन्होंने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में टीम खरीदी है, जो टूर्नामेंट में जुलाई से अक्टूबर में होने वाले 5वें संस्करण में हिस्सा लेगी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन ने कारोबारी एन. प्रसाद के साथ मिलकर तमिलनाडु-चेन्नई स्थित फ्रेंचाइजी आईक्वेस्ट एंटरप्राइज लिमिटेड खरीदी है। कबड्डी लीग के 5वें संस्करण में 4 नई टीमों को जोड़ा गया है जिसमें बाकी 3 फ्रेंचाइजियों में अदानी विल्मर लिमिटेड ने गुजरात-अहमदाबाद स्थित, जीएमआर ग्रुप ने उत्तरप्रदेश-लखनऊ और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने हरियाणा स्थित फ्रेंचाइजी खरीदी है।
फ्रेंचाइजियों ने अपनी इन नई टीमों के नामों की अभी घोषणा नहीं की है। इससे पहले कबड्डी लीग में पहले ही 8 फ्रेंचाइजियां दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, पटना, पुणे और जयपुर शामिल हैं।
दुनिया के महान क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन कबड्डी से पहले प्रीमियर बैडमिंटन लीग में बेंगलुरु ब्लास्टर्स फ्रेंचाइजी के सह मालिक हैं। इसके अलावा वे इंडियन सुपरलीग फुटबॉल टूर्नामेंट (आईएसएल) में केरल ब्लास्टर्स के भी सह मालिक हैं।
स्टार इंडिया के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी उदय शंकर ने 4 नई टीमों को कबड्डी लीग से जोड़ने पर कहा कि हम अपने मिशन कबड्डी में देश के बेहतरीन कॉर्पोरेट को जोड़कर खुशी महसूस कर रहे हैं। हमारा मानना है कि मौजूदा फ्रेंचाइजियों की मदद से हम इस खेल को पूरी तरह बदल देंगे। इतने बड़े कॉर्पोरेट्स ने जिस तरह से इस खेल में दिलचस्पी दिखाई है वह कबड्डी की ताकत को दिखाता है। (वार्ता)