Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SAFF U-19 : सिक्का उछालने के विवाद के बाद भारत, बांग्लादेश को संयुक्त विजेता घोषित किया गया

जैसे ही मैच अधिकारियों ने सिक्का उछालकर भारत को टूर्नामेंट का विजेता घोषित किया, Bangladesh Fans ने पिच पर पत्थर और बोतलें फेंकीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें U19 Football India Bangladesh

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (11:27 IST)
(Photo Credit: X @IndianFootball)

SAFF U19 Women’s football Championship : पेनल्टी पर खेल 11-11 से बराबर होने के बाद सिक्का उछालकर भारत को बांग्लादेश पर SAFF U19 महिला फुटबॉल फाइनल का विजेता घोषित किया गया। बाद में मैच अधिकारियों ने दोनों टीमों को टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया।
 
निर्धारित 90 मिनट के खेल के बाद मैच 1-1 से बराबरी पर रहा। फिर रैफरी ने पेनल्टी शूटआउट (penalty shootout ) करने का फैसला किया।
 
दिलचस्प बात यह रही कि गोलकीपरों सहित दोनों टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने अपने पेनल्टी किक को गोल में बदल दिया।

स्कोर 11-11 पर पहुंचने के बाद रैफरी पेनल्टी शूटआउट जारी रखने ही वाली थीं कि उन्हें ऐसा करने के लिए मना कर दिया गया।
 
अचानक उन्होंने दोनों टीम की कप्तानों को बुलाया और सिक्का उछाला गया। भारत भाग्यशाली रहा और टॉस जीतने के बाद जश्न मनाने लगा।
 
लेकिन बांग्लादेश की खिलाड़ियों ने विरोध किया और काफी देर तक खेल का मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया।
 
इससे हर तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया था और बड़ी संख्या में भीड़ मैदान पर बोतलें फेंकते दिखी। उन्हें नारे लगाते भी देखा गया।
 
एक घंटे से अधिक समय के बाद सिक्का उछालने का फैसला करने वाले मैच आयुक्त ने अपना निर्णय बदल दिया और भारत और बांग्लादेश को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया।
 
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘यह अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की अच्छी भाव भंगिमा थी। हमने दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित करने के फैसले को स्वीकार कर लिया। ’’
 
टूर्नामेंट के नियमों को लेकर मैच अधिकारियों में भ्रम की स्थिति थी जिसके कारण ऐसा हुआ।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए क्यों INDvsENG सीरीज में विराट कोहली के ना होने से दुखी हैं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान